logo-image

कल से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा करतारपुर कॉरिडोर, जानें इस मामले में कब क्या हुआ

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मनाने के लिए 1300 श्रदालुओं का जत्था मंगलवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है. ये जत्था पाकिस्तान में स्थित करतारपुर सहित अलग-अलग गुरुद्वारा के दर्शन कर 10 दिन बाद वापस भारत लौटेगा

Updated on: 08 Nov 2019, 07:52 AM

नई दिल्ली:

गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर गुरुद्वारे की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मनाने के लिए 1300 श्रदालुओं का जत्था मंगलवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है. ये जत्था पाकिस्तान में स्थित करतारपुर सहित अलग-अलग गुरुद्वारा के दर्शन कर 10 दिन बाद वापस भारत लौटेगा. श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए 1300 के करीब श्रद्धालु पाकिस्तान के लिए रवाना हुए. एसजीपीसी सचिव रूप सिंह द्वारा श्रदालुओं को रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने करतारपुर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उठाया ये बड़ा कदम, तैनात किया विशेष बल

करतारपुर कॉरिडोर गुरुद्वारा भारत-पाकिस्तान दोनों के लिए काफी अहम है. ऐसे में आइए जानते हैं इस मामले में कब क्या हुआ-

1522- गुरु नानक देव ने करतारपुर में पहले गुरुद्वारे की स्थापना की
1947- आजादी के बाद करतारपुर पाकिस्तान के हिस्से में चला गया
1999- लाहौर बस यात्रा के दौरान पीएम वाजपेयी ने करतारपुर कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा
2000- एक पुल के जरिये गुरुद्वारे तक वीजा फ्री एंट्री के लिए पाकिस्तान ने सहमति दी
2018- पाकिस्तान में इमरान सरकार बनने के बाद कॉरिडोर बनने की कोशिश तेज हुई
22 नवंबर 2018- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने को हरी झंडी दी
26 नवंबर 2018- भारत में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया
28 नवंबर 2018- पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने नरोवल में कॉरिडोर का शिलान्यास किया
14 मार्च 2019- कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों की पहली बैठक
14 मार्च 2019- भारत ने खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला और बिशन सिंह पर ऐतराज जताया
2 अप्रैल 2019- गोपाल चावला और बिशन सिंह को पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से हटाया गया
4 सितंबर 2019- करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों की तीसरे दौर की बैठक
9 नवंबर 2019- सिख श्रद्घालुओं के लिए खुल जाएगा करतारपुर कॉरिडोर

यह भी पढ़ें: करतारपुर गलियारे का इस्तेमाल करने वाले भारती सिखों के लिये पासपोर्ट जरूरी नहीं : पाक

बता दें,  पाकिस्तान (Pakistan) ने गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर साहिब गुरुद्वारा और करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Gurudwara) का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तान में गुरु नानक देव की जयंती को लेकर किस तरह से करतारपुर कॉरिडोर को सजाया गया है. इसमें सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) की आगामी 550वीं जयंती पर पंजाब प्रांत के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आयोजित होने वाले समारोह के लिए सजाया गया है.