logo-image

Hanuman Jayanti 2020: आज करें हनुमान लला की आरती, बनेंगे सारे बिगड़े काम

हनुमान जयंती हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. ये त्योहार हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार बुधवार यानी 8 अप्रैल को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के दिन हनुमान

Updated on: 08 Apr 2020, 11:44 AM

नई दिल्ली:

हनुमान जयंती हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. ये त्योहार हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार बुधवार यानी 8 अप्रैल को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी से सम्बंधित उपाय शीघ्र फल देते है. इस बार हनुमान जयंती बुधवार 8 अप्रैल को मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती वर्ष में दो बार मनाई जाती है. पहली बार इसे चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन और दूसरी कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है. बता दें हनुमान जी भगवान राम के बहुत बड़े भक्त थे इसलिए इस दिन भगवान राम सीता और लक्ष्मण के साथ उनकी पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है.

और पढ़ें: Hanuman Jayanti 2020: जानिए कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

राम भक्त हनुमान जी की आरती-

आरति कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।

जाके बल से गिरिवर कांपै।
रोग - दोष जाके निकट न झांपै।।

अंजनी पुत्र महा बलदाई।
सन्तन के प्रेम सदा सहाई।।

दे बीरा रघुनाथ पठाये।
लंका जारि सिया सुधि लाये।।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई।
जात पवनसुत बार न लाई।।
लंक जारि असुर संहारे।
सिया रामजी के काज संवारे।।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।
आनि सजीवन प्रान उबारे।।

पैठि पताल तोरि जम - कारे।
अहिरावन की भुजा उखारे।।

बायें भुजा असुर दल मारे।
दहिने भुजा सन्तजन तारे।।

सुर नर मुनि आरती उतारे।
जै जै जै हनुमान उचारे।।

कंचन थार कपूर लौ छाई।
आरती करत अंजना माई।।

जो हनुमान जी की आरती गावै।
बसि बैकुंठ परम पद पावै।।

लंक विध्वंस किये रघुराई।
तुलसीदास स्वामी कीर्ति गाई।।

आरति कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।