logo-image

Hanuman Jayanti 2020: जानिए कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हनुमान जयंती हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. ये त्योहार हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है

Updated on: 07 Apr 2020, 03:30 PM

नई दिल्ली:

हनुमान जयंती हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. ये त्योहार हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार बुधवार यानी 8 अप्रैल को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी से सम्बंधित उपाय शीघ्र फल देते है.इस बार हनुमान जयंती बुधवार 8 अप्रैल को मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती वर्ष में दो बार मनाई जाती है. पहली बार इसे चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन और दूसरी कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है. बता दें हनुमान जी भगवान राम के बहुत बड़े भक्त थे इसलिए इस दिन भगवान राम सीता और लक्ष्मण के साथ उनकी पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2020: इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, ऐसे करें उनकी उपासना

हनुमान जंयती का शुभ मुहूर्त

चैत्र पूर्णिमा ति​थि 07 अप्रैल यानी मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से शुरू हो गई है. यह 08 अप्रैल यानी बुधवार को सुबह 08 बजकर 04 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में हुनमान जयंती बुधवार को मनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती पर करें ये काम हर तरह का संकट होगा दूर

पूजन सामग्री

एक चौकीएक, लाल कपड़ा, हनुमान जी की मूर्ति या फोटो, एक कप अक्षत, घी से भरा एक दीय, कुछ ताजे फूलचंदन या रोली, गंगाजल, कुछ तुलसी की पत्तियां, एक धूप, नैवेद्य (गुड और भुने चने).

ऐसें करें हनुमान जी की पूजा

- ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों ने निवृत्त होकर स्नान करें. इसके बाद हनुमान जी को ध्यान कर हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें.

- साफ-स्वच्छ वस्त्रों में पूर्व दिशा की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें. विनम्र भाव से बजरंग बली की प्रार्थना करें.

- एक चौकी पर अच्छी तरह से लाल कपड़ा बिछा दें. चौकी पर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो लगाएं.

- ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी पूजा भगवान गणेश को सर्वप्रथम नमन किए बिना पूरी नहीं होती है.

- दीया और धूप जलाएं, हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल अर्पित करें.

- लड्डुओं के साथ साथ तुलसी दल भी अर्पित करें.

- पहले श्री राम के मंत्र 'राम रामाय नमः' का जाप करें. फिर हनुमान जी के मंत्र 'ॐ हं हनुमते नमः' का जाप करें.