logo-image

Gudi Padwa: महाराष्ट्र में गुड़ी पाड़वा मनाने के पीछे ये है बड़ी मान्यता

25 मार्च यानि कि बुधवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है और इसके साथ ही हिन्‍दू नववर्ष की शुरुआत होती है. इसे हिन्दू नववर्ष, वर्ष प्रतिपदा, उगादि, नवसंवत्सर, गुड़ी पड़वा और युगादी भी कहा जाता है. देश के शहरों में इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है और मना

Updated on: 25 Mar 2020, 09:19 AM

नई दिल्ली:

25 मार्च यानि कि बुधवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है और इसके साथ ही हिन्‍दू नववर्ष की शुरुआत होती है. इसे हिन्दू नववर्ष, वर्ष प्रतिपदा, उगादि, नवसंवत्सर, गुड़ी पड़वा और युगादी भी कहा जाता है. देश के शहरों में इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है और मनाया जाता है.

महाराष्ट्र में इस दिन मनाए जाने वाले इस विशेष पर्व को गुड़ी पड़वा के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग घर के मुख्य दरवाजे पर गुड़ी यानी पताका लगाते हैं और दरवाजों को आम के पत्तों से तोरण द्वार बनाते है. यहां गुड़ी पड़वा को बहुत खास तरह से मनाया जाता है.

और पढ़ें: Hindu New Year 2020: हिंदू नव वर्ष का है खास महत्व, जानें दुनिया भर के कैलेंडर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

गुड़ी पड़वा पर्व से जुड़ी कई कथाएं हिन्दू सनातन् धर्म में हैं. इनसे से एक कथा यह भी है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने श्री लंका के शासक बाली पर विजय प्राप्त कर लोगों को उसके अत्याचारों और कुशासन से मुक्ति दिलाई थी. इसी खुशी में हर घर में गुड़ी यानि विजय पताका फहरा जाता है.

वहीं एक दूसरी कथा के अनुसार इस दिन ब्रह्राजी ने सृष्टि का निर्माण किया था और इसी के साथ सृष्टि में जीवन की शुरुआत हुई थी. जिसके कारण आज का दिन शुभ माना जाता है.

इस दिन माना जाता है कि गुड़ी लगाने से घर की समृद्धि बनी रहती है. कुछ लोग यह त्योहार पुरानी फसल के बाद नई फसल की तैयारी के लिए मनाते हैं, कुछ बदलते मौसम के लिए मनाते हैं.

कर्नाटक में गुडी पड़वा को युगादी पर्व के नाम से जाना जाता है. आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसे उगादी नाम से जानते हैं. वहीं गोवा और केरल में कोंकणी समुदाय इसे संवत्सर पड़वो के नाम से मनाता है.