logo-image

Diwali 2019: इस दिवाली से अगले दिवाली तक बरसेंगी खुशियां, अगर आपने किया ऐसा

दिवाली (Diwali 2019) इस साल 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस बार लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 6.43 से रात 815 तक है वहीं प्रदोष काल शाम 5.41 से रात 8.15 तक और वृषभ काल शाम 6.43 से रात 8.39 तक है. वैसे तो इस दिन लक्ष्मी-गणेश के साथ-साथ भगवान कुबेर की भी पूजा का महत्‍व है.

नई दिल्‍ली:

दिवाली (Diwali 2019) इस साल 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस बार लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 6.43 से रात 815 तक है वहीं प्रदोष काल शाम 5.41 से रात 8.15 तक और वृषभ काल शाम 6.43 से रात 8.39 तक है. वैसे तो इस दिन लक्ष्मी-गणेश के साथ-साथ भगवान कुबेर की भी पूजा का महत्‍व है. रौशनी के इस त्‍योहार पर लोग बिजली के रंग बिरंगे बल्‍ब और मोमबत्‍तियां जलाते हैं लेकिन मिट्टी के दीयों का अपना अलग ही महत्‍व है. अगर माता लक्ष्मी को प्रसन्‍न करना चाहते हैं तो अपनी राशि के अनुसार दीये जलाएं. आइए जानें किस राशि के लोगों को कैसे दीये जलाने चाहिए...

  • मेष – मेष राशि वाले लोग पूरब दिशा में लाल कपड़े पर रखकर दीयों को जलाएंगे तो उन्हें सकारात्मक फल मिलेंगे.
  • वृष – शुक्र ग्रह की राशि वृष है और इस राशि के जातक दक्षिण दिशा में सफेद कपड़े पर रखकर दीया जलाएं.
  • मिथुन – बुध राशि के जातक पश्चिम दिशा में हरे कपड़े पर रखकर दीया जलाएं क्‍योंकि बुध ग्रह की राशि का उदय पश्चिम दिशा में होता है.
  • कर्क – कर्क राशि के जातक उत्तर दिशा में सफेद वस्त्र पर दीपक लगाएं.
  • सिंह – सिंह राशि के जातक पूरब दिशा में लाल कपड़े पर दीपक लगाएं।
  • कन्या – कन्या राशि के जातक हरे कपड़े पर दक्षिण दिशा में दीपक जलाएं.
  • तुला – तुला राशि के जातक पश्चिम दिशा में सफेद वस्त्र पर दीपक जलाएं.
  • वृश्चिक – वृश्चित राशि के जातकों को उत्तर दिशा में लाल वस्त्र पर दीपक जलाना चाहिए.
  • धनु – धनु राशि के जातक पूर्व दिशा में पीले वस्त्र पर दीपक जालाएं.
  • मकर – मकर राशि के जातकों को दक्षिण दिशा में काले कपड़े पर दीपक प्रज्वलित करना चाहिए.
  • कुंभ – कुंभ राशि के जातक पश्चिम दिशा में दीप जलाएं.
  • मीन – मीन राशि के जातक उत्तर दिशा में दीये जलाएं .

ये भी पढ़ें: Diwali 2019: रावण के सौतेले भाई कुबेर कभी करते थे चोरी, इस वजह से बन गए धन के देवता

ये भी पढ़ेंः दिवाली (Diwali 2019) से पहले इन 8 चीजों को घर से दिखाएं बाहर का रास्‍ता, बरसेंगी लक्ष्मी

ये भी पढ़ेंः इस दिवाली घर लाएं ये 5 चीजें, फिर देखें चमत्‍कार, दूर हो जाएगी पैसों की किल्‍लत