logo-image

Diwali 2019: इस दिवाली पर आप छोड़ना चाहते हैं पटाखे तो यह खबर आपके लिए ही है

पटाखे जलाते वक्त सावधानी बरतनी भी काफी जरूरी होता है, पटाखे जलाते वक्त क्या करें और क्या ना करें

Updated on: 21 Oct 2019, 11:46 PM

नई दिल्ली:

रोशनी का त्योहार दीपावली आने में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं. हर कोई दीपावली की तैयारी में जुट गए हैं. दीपावली अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. लोग इस त्योहार को बहुत ही उल्लास से मनाते हैं. दीपावली दीये का त्योहार है. साथ ही इस दिन पटाखे और आतिशबाजी भी की जाती है. पटाखे जलाते वक्त सावधानी बरतनी भी काफी जरूरी होता है. पटाखे जलाते वक्त क्या करें और क्या ना करें. हम आपको बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-  महाराष्ट्र-हरियाणा में BJP की फिर हो सकती वापसी, देखें एम.के वेणु और अदिति फडनीस ने इसको लेकर क्या कहा?

सावधानी नहीं बरतने से दीपावली के दिन बुरे हालत को सामना करना पड़ सकता है. खुशी के दिन गम भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि सावधानी से पटाखे छोड़ें और खूब खुशियां बटोरें.

1. पटाखे जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते जरूर पहनें

2. पटाखे घरों में नहीं, बल्कि खुले स्थान पर जलाएं.

3. आसपास आग पकड़ने वाली कोई चीज मौजूद न हो.

4. पटाखे जलाते समय आसपास पानी जरूर रखें.

5. जल जाने पर लगाई जाने वाली दवाएं भी साथ रखें.

6. पटाखे जलाते समय अपने चेहरे को दूर रखें.

7. पटाखा अच्छे दुकानों से ही खरीदें