नई दिल्ली :
आजकल अलग-अलग और कई सोशल मीडिया एप्स लोगों द्वारा पसंद किये जाते है। इंस्टाग्राम से लेकर टिंडर तक हिट लिस्ट में शामिल है। क्या आपने 'टिंडस्ट्राग्रामिंग' के बारे में सुना है?
डेटिंग एप टिंडर पर किसी अनजान यूजर की रिक्वेस्ट रिजेक्ट होने के बाद वे इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज करना शुरू कर देते है जो कि काफी चौंका देने वाली बात है।
अगर आप की टिंडर प्रोफाइल इंस्टाग्राम से जुड़ी है तो आप 'टिंडस्टाग्राम' का शिकार हो सकते है। सोशल मीडिया पर वायरल होता ये ट्रेंड सोशल मीडिया यूजर्स के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है।
कई लोगों ने अपनी इस परेशानी को साझा किया। मैसेज करने के अलावा फोटोज देखना, मैसेज देखना और यहां तक की कॉल आने जैसी बातें सामने आई।
इस ट्रेंडिंग डेटिंग एप का शिकार ज्यादातर महिलाएं हो रही है। कुछ महिलाओं ने अपना डरावना अनुभव शेयर किया।
और पढ़ें: आंध्रप्रदेश: डॉक्टरों ने की 'बाहुबली ब्रेन सर्जरी', ऑपरेशन के दौरान मरीज देखती रही फिल्म
the tindstagram bypass. it's a real thing and it is the worst thing
— Stefania (@stefferonipizza) October 12, 2016
एक यूजर ने लिखा, 'मेरा पसंदीदा पिकअप लाइन है 'मैंने आपको टिंडर पर खोजा है, मैंने आपको Instagram पर संदेश भेजा है।'
My favorite pick up line is "I found you on tinder, hope it's okay I messaged you on Instagram"
— Mallory✨ (@Mallory_Leonard) September 29, 2017
a segment I like to call, "boys who don't have a chance that found me on tinder and decided to slide into the instagram DM's" pic.twitter.com/jkZPYVVxMA
— lindsay bluth (@karuhganlee) December 9, 2016
और पढ़ें: Breast Cancer Awareness Month: स्तन कैंसर से करें बचाव , जानें इसके कारण और लक्षण
23 वर्षीय लोला ने 'द इंडिपेंडेंट' से कहा, 'पिछले कुछ महीनों में यह मेरे साथ 13 बार हो चुका है। मैं अब भी टिंडर का इस्तेमाल नहीं करता हूं, लेकिन मुझे उन लोगों से मेसेजस आते है जिन्हें मैंने कभी कुछ नहीं बताया न कभी देखा।'
इस ट्रेंड से बचने के लिए अपने टिंडर अकाउंट को इंस्टग्राम से अनलिंक करें।
2015 से टिंडर और इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक करना मुमकिन हो पाया और आप अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम टिंडर प्रोफाइल पर डाल सकते है।
और पढ़ें: रोजाना एक घंटा कसरत करने से डिप्रेशन रहेगा दूर, जानें फायदे
RELATED TAG: Dating App, Tinderinstagram,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें