logo-image

राजस्थान में एनएसयूआई ने किया अनोखा प्रदर्शन, जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

बेरोजगारी के विरोध में कलक्ट्रेट के बाहर किये जूते पॉलिस, पॉलिस से मिले पैसों से गुजारा करने की बात कही

Updated on: 06 Mar 2019, 03:17 PM

अजमेर:

एनएसयूआई ने बेरोजगारी के विरोध में एक अनोखा प्रदर्शन किया. छात्रों ने कलक्ट्रेट के बाहर आने जाने वाले लोगों के जूते पॉलिश किए और सरकार के प्रति अपना विरोध जताया. इस दौरान युवाओं ने न सिर्फ लोगों को बुलाकर जूते पॉलिश की बल्कि उनसे पैसे भी लिए. एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने सरकार बनाने से पहले युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के बाद कई युवा बेरोजगार हैं. उनकी स्थिति अब दयनीय है.

ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव ने साधा प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना पर निशाना

इसी के विरोध में आज युवाओं ने पॉलिश कर सरकार के द्वारा दिए गए आश्वासन को याद दिलाया और पॉलिश के पैसे से गुजारा करने की बात कही.