logo-image

राजस्थान: हफ्ते में एक दिन साइकिल से ऑफिस जाएंगे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास ने 'एक घण्टा देश के एक घंटा जिंदगी' के लिए एक नई पहल शुरू की है, इसके तहत मंत्री सप्ताह में एक दिन अपने घर से सचिवालय तक साइकिल से जाएंगे.

Updated on: 04 Jan 2019, 02:03 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariwas) जनता में स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए सप्ताह में एक दिन घर से साइकिल चलाकर सचिवालय आयेंगे.प्रताप सिंह खाचरियावास ने 'एक घण्टा देश के एक घंटा जिंदगी' के लिए एक नई पहल शुरू की है, इसके तहत मंत्री सप्ताह में एक दिन अपने घर से सचिवालय तक साइकिल से जाएंगे.

इस मौके पर खाचरियावास ने कहा इस पहल से प्रदूषण को दूर कर सकते हैं और स्वास्थ्य को भी ठीक कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि साइकिल से ऑफिस आने के लिए अभी फिलहाल कोई आदेश नहीं जारी किया गया है. देखना चाहता हूं कि कितने लोग खुद से आते हैं.

और पढ़ें : अलीगढ़ में एसएसपी समेत पुलिस अफसर पालेंगे आवारा गाय, जानें क्यों

इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि रोडवेज में जो खटारा बसें प्रदूषण कर रही हैं उनका भी समाधान किया जाएगा.

विधानसभा चुनाव में 49 वर्षीय खाचरियावास दूसरी बार विधायक बने हैं. गहलोत मंत्रिमंडल में खाचरियावास को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और उन्हें यातायात और सैनिक कल्याण विभाग का जिम्मा दिया गया है.