logo-image

राजस्थान: सवाई माधोपुर में बारात से भरा केंटर पलटा, 6 लोगों की मौत, दर्जन भर घायल

राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक केंटर पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई है.

Updated on: 23 Jun 2019, 11:24 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक केंटर पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जन भर से अधिक लोगों घायल भी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक केंटर बरवाडा से बारात लेकर जा रही थी. ये पूरी घटना चौथ का बरवाडा क्षेत्र के सारसोप मोड़ की बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के देवली गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब बारात लेकर जा रहा एक कैंटर पलट गया. इसमें दो महिलाओं व दो बच्चियों की मौत हो गयी और अनेक लोग घायल हो गए , जिन्हें सवाई माधोपुर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में राम कथा के दौरान पंडाल गिरने से 18 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल, PM ने जताया दुख

बता दें कि रविवार को राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को एक धार्मिक आयोजन में धूल भरी आंधी के कारण एक बहुत बड़े पंडाल के गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के जसोल गांव में बहुत बड़ी संख्या में लोग रामकथा सुनने के लिए एकत्र हुए थे. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या के बढ़ने की आशंका है.