logo-image

राजस्थान: अलवर गैंगरेप पीड़िता को गहलोत सरकार ने बनाया कॉस्टेबल

राजस्थान के अलवर में पिछले महीने गैंगरेप की शिकार बनी महिला को अशोक गहलोत सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल बना दिया है.

Updated on: 28 May 2019, 10:44 PM

highlights

  • अलवर गैंगरेप पीड़िता को बनाया गया कॉस्टेबल
  • अशोक गहलोत सरकार ने नियुक्ति पर दी सहमति
  • राहुल गांधी ने मुलाकात करके न्याय का दिया था भरोसा

नई दिल्ली:

राजस्थान के अलवर में पिछले महीने गैंगरेप की शिकार बनी महिला को अशोक गहलोत सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल बना दिया है. गहलोत कैबिनेट ने मंगलवार को उसकी नियुक्ती को लेकर अपनी सहमति दी. जल्‍द ही पीड़िता को नियुक्‍ति पत्र सौंप दिया जाएगा.

बता दें कि 26 अप्रैल को पांच लोग एक दलित दंपति को सुनसान जगह पर ले गए और व्यक्ति की पिटाई की और उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया, साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया. उन्होंने पीड़ितों के पैसे भी छीन लिए.

इसे भी पढ़ें:इस बार संसद पहुंची दो बेहद ही खूबसूरत सांसद, पार्लियामेंट के बाहर उन्हें देखकर लोग होने लगे 'घायल'

अलवर गैंगरेप चुनावी मौसम में मुद्दा बन गया था. घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़िता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया था.