logo-image

RBSE Class 12 Result: राजस्थान बोर्ड का नतीजे हुए जारी, ऐसे चेक करें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज (सोमवार) सीनियर सेकेंडरी (विज्ञान और वाणिज्य) परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित करेगा। यह परिणाम सोमवार दोपहर तक जारी किए जाएंगे।

Updated on: 15 May 2017, 12:58 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने परीक्षा परिणाम जारी किया है। राजस्थान बोर्ड ने यह पहला नतीजा घोषित किया है। 

गौरतलब है कि यह रिज़ल्ट बिना मेरिट के घोषित हुआ है। इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष बी एल चौधरी भी मौजूद थे। 

राजस्थान बोर्ड का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है, यहां से छात्र अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार राजस्थान बोर्ड ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते विज्ञान और वाणिज्य के नतीजे पहले जारी किये हैं। पिछले साल इन विषयों के नतीजे 16 मई को जारी किये गए थे।

बता दें कि इस साल विज्ञान विषय में 2 लाख 34 हजार 523 और वाणिज्य में 48 हजार 133 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

ऐसे देखें अपना रिज़ल्ट

1. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं

2. रिजल्ट लिंक पर किल्क करें

3. अपना रजिस्ट्रेशन डीटेल भरें

4. रिजल्ट देखें

राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से लेकर 25 मार्च तक आयोजित की थीं।

यह भी पढ़ें: Star Parivaar Award 2017: रेड कार्पेट पर छाया दिव्यांका, दृष्टि धामी, सनाया ईरानी समेत इन टीवी हस्तियों का जलवा

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें