logo-image

राजस्थान विधानसभा: CM और डिप्टी CM ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, समय पर नहीं पहुंचे खेल मंत्री

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.

Updated on: 15 Jan 2019, 01:46 PM

जयपुर:

राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. प्रोटेम स्पीकर गुलाब चंद कटारिया सभा के सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं. सत्र के पहले ही दिन विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.

इस कड़ी में सबसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. जिसके बाद राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दूसरे नंबर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली.

ये भी पढ़ें- 3 गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों को मारता रहा राजस्थान का लाल, शहादत की खबर सुन रोने लगी सीकर की गलियां!

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है. खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अशोक चांदना शपथ ग्रहण समारोह जैसे अहम मौके पर भी लेट हो गए.

शपथ के लिए नाम पुकारे जाने पर अशोक चांदना विधानसभा नहीं पहुंच सके. वे देरी से विधानसभा में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे, खबरों के मुताबिक अब चांदना को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. अब विधानसभा के अन्य सदस्यों को बारी-बारी से शपथ दिलाई जा रही है.