logo-image

अलवर में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस कर रही मामले की जांच

अलवर के किशनगढ़ बास में हुई नवजोत सिंह सिद्धू की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हुए सुनाई दिए.

Updated on: 03 Dec 2018, 03:39 PM

नई दिल्ली:

अलवर की किशनगढ़ बास विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह यादव के समर्थन में अलवर आए नवजोत सिंह सिद्धू की सभा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे का वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन अभी इसकी पूरी सत्यता सामने नही आई है. तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयानों ने भी पूरे देश की राजनीति में खलबली मचा दी है.पूर्व क्रिकेटर व पंजाब सरकार में पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. तब से विवादों ने उनका हाथ थाम लिया है. लगातार उनके खिलाफ प्रदेश भर में बयान बाजी का सिलसिला शुरू हो गया. एक तरफ कई संगठन भी उनके विरोध में खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त एक महिला सहित 3 गिरफ्तार, डॉक्टर फरार

तो वहीं अलवर के किशनगढ़ बास में हुई नवजोत सिंह सिद्धू की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हुए सुनाई दिए. हालांकि नारे लगाने वाले लोगों की संख्या कम थी. इसलिए मामला तूल नहीं पकड़ सका. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो रिकॉर्डिंग अन्य संसाधनों की मदद से मामले की जांच की जा रही है.