logo-image

जयपुर में बड़ा हादसा, घर में सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत 5 की मौत

शुरुआती जांच में पता चला है कि सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी, जिसकी वजह से घर में मौजूद पांचों सदस्यों की मौत हो गई।

Updated on: 13 Jan 2018, 01:15 PM

जयपुर:

राजस्थान के जयपुर में शनिवार को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जब यह घटना हुई, तब घर के मलिक संजीव गर्ग और उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश के आगरा में मौजूद थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में विद्याधर नगर के सेक्टर 9 में आग लगने के कारणों को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति थी। इस घटना में गर्ग के पिता और लोहा व्यापारी महेंद्र गर्ग (75), उनकी पोती अर्पिता (23), पोती सौम्या (20), पोते अनिमेश (17) और भांजे सूर्या की मौत हो गई। 

शुरुआती जांच में पता चला है कि सिलेंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें: यूपी: शामली में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर की 6 बोगी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची। इस वजह से आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सका। वहीं घर में शादी होने वाली थी, जिसके कारण रिनोवेशन भी कराया गया था। यह भी कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: कालाकांडी मूवी रिव्यू: एक रात, तीन कहानियां, जानें इनका कनेक्शन