logo-image

Rajasthan: तेल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने में हो रही मशक्कत

तेज हवाओं के चलते आग पर अब तक काबू नहीं पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Updated on: 01 Jun 2019, 10:39 AM

highlights

  • अजमेर के ब्यावर रोड स्थित अनाज मंडी में तड़के सुबह तेल के गोदाम में भीषण आग लग गई.
  • तेज हवाओं के चलते आग पर अब तक काबू नहीं पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
  • तेल का गोदाम पार्वती मिल के मालिक भगवान दास का बताया जा रहा है. 

नई दिल्ली:

राजस्थान के अजमेर से एक बुरी खबर आई है. दरअसल अजमेर के ब्यावर रोड स्थित अनाज मंडी में तड़के सुबह तेल के गोदाम में भीषण आग लग गई. तेज हवाओं के चलते आग पर अब तक काबू नहीं पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं. भीषण आग की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए निर्देश दिया.

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और पूरी मार्कशीट, यहां से करें चेक- Click 

आला अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि ये तेल का गोदाम पार्वती मिल के मालिक भगवान दास का बताया जा रहा है. परेशानी की बात ये है कि आग इतनी भीषण है कि आस-पास के अन्य गोदामों में भी आग फैलने का खतरा पैदा हो गया है. तेज हवाओं के चलते आग दूसरे गोदामों तक भी पहुंच सकती है.
हालांकि आग किस कारण से लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है और अभी तक किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं हैं. फिलहाल प्रशासन आग पर काबू पाने का ही प्रयास कर रहा है.