logo-image

अमित शाह: कांग्रेस के पास न ही नेता है, न ही कोई नीति, तो देश का भला कैसे करेंगे

कांग्रेस ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता का नाम घोषित नहीं किया है, इस पर भी शाह ने चुटकी ली. उन्होंने सवाल किया ,‘जिस पार्टी का नेता तय न हो, जिस पार्टी की नीति तय न हो क्या उसे वोट देना चाहिए?’

Updated on: 22 Sep 2018, 11:15 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों 2019 से पहले अमित शाह ने कांग्रेस के खिलाफ के बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, 'कांग्रेस देश का भला क्या करेगी, राजस्थान का भला कहां से करेगी, क्योंकि न तो उसके पास नेता है, न नीति.' राजस्थान के एक दिन के दौरे पर आए शाह गंगापुर सिटी में एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने बयान दिया कि, 'कांग्रेस देश का भला क्या करेगी, राजस्थान का भला कहां से करेगी, क्योंकि न तो उसके पास नेता है, न नीति.'

कांग्रेस ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता का नाम घोषित नहीं किया है, इस पर भी शाह ने चुटकी ली. उन्होंने सवाल किया ,‘जिस पार्टी का नेता तय न हो, जिस पार्टी की नीति तय न हो क्या उसे वोट देना चाहिए?’

और पढ़ें- पश्चिम बंगाल: बहादुर लड़कियों ने पेश की बालविवाह विरोधी मुहिम की मिसाल

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाने का काम किया है. उनका कहना है 'करोड़ों की संख्या में देश में घुसे घुसपैठिए देश को दीमक की तरह चाट गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए केंद्र सरकार ने एनआरसी की प्रक्रिया शुरू की लेकिन ‘कांग्रेस को इससे भी दिक्कत है और उसे अपने वोट बैंक की चिंता है. लेकिन बीजेपी सरकार एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर मतदाता सूची से हटाने का काम करेगी.’

इसके साथ ही शाह ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में अंगद के पांव की तरह है, जिसे कोई हटा नहीं सकता. उन्होंने याद दिलाया कि 2014 के आम चुनावों में यहां के मतदाताओं ने सभी 25 सीटें बीजेपी की झोली में डाली थीं. शाह के अनुसार जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है राजस्थान दिन-दोगुनी और रात चौगुनी वृद्धि कर रहा है.