logo-image

बीजेपी विधायक ने कहा, भगवान हनुमान विश्व के पहले आदिवासी नेता थे

बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि हिंदूओं के भगवान हनुमान विश्व के पहले आदिवासी नेता थे, किसी को भी भगवान हनुमान का अपमान नहीं करना चाहिए।

Updated on: 27 May 2018, 08:02 PM

अलवर:

राजस्थान के अलवर में रामगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ज्ञान देव आहूजा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा का विषय बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदूओं के भगवान हनुमान विश्व के पहले आदिवासी नेता थे।

आहूजा ने कहा कि किसी को भी भगवान हनुमान का अपमान नहीं करना चाहिए।

बीजेपी विधायक ने कहा, 'हनुमान विश्व के पहले आदिवासी नेता थे। देश में भगवान हनुमान के ज्यादातर मंदिर है। हमें उनका अपमान नहीं करना चाहिए।'

आहूजा का यह बयान राजस्थान में बारमेर जिले में पिछले महीने एससी एसटी एक्ट के प्रदर्शन के दौरान डॉ भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को नीचे हनुमान की मूर्ति रखने के कारण आया है।

इससे पहले भी ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बने रहे हैं।

पिछले साल दिसंबर महीने में गोरक्षा के नाम पर अलवर में एक व्यक्ति की हत्या के बाद आहूजा ने बयान दिया था, 'मेरा तो सीधा-सीधा कहना है कि गो-तस्करी और गोकशी करोगे तो यूं ही मरोगे।'

फरवरी 2016 में जेएनयू की घटना के बाद उपजे विवाद पर भी बीजेपी विधायक अपने बयान देने से नहीं बचे थे।

आहूजा ने 22 फरवरी 2016 को अरवल की एक रैली में कहा था, 'जेएनयू में रोजाना 4000 शराब की बोतलें और 3,000 इस्तेमाल किए गए कंडोम मिलते हैं।'

इस बयान के बाद बीजेपी विधायक की तीखी आलोचना हुई थी।

और पढ़ें: पीएम की रैली से ठीक पहले प्रदर्शन कर रहे गन्ना किसान ने तोड़ा दम