logo-image

कपड़ों के थान से भरे कंटेनर में अचानक लगी आग, 4 घंटों तक NH पर धधकता रहा

राजस्थान के बारां में कपड़ों के थान से भरे कंटेनर में भीषण आग लग गई, 4 घंटे तक आग की लपटों में कंटेनर धधककर हुआ राख

Updated on: 10 Jun 2019, 09:30 PM

highlights

  • कंटेनर में लगी भीषण आग
  • कपड़ों के थान से भरा था कंटेनर
  • चार घंटों तक धधकता रहा, जलकर हुआ राख

बारां:

राजस्थान के बारां में कपड़ों के थान से भरे कंटेनर में भीषण आग लग गई. 4 घंटे तक आग की लपटों में कंटेनर धधकता रहा. दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन सफलता नहीं मिली. कंटेनर जल कर राख हो गया. बारां जिला के अंता में नेशनल हाईवे पर 4 घंटे तक आग की लपटों में कंटेनर धधकता रहा.कानपुर से अहमदाबाद जा रहे कपड़ों के थान से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई.

यह भी पढ़ें - यू. वेंकटेश्वरलू को त्रिपुरा सरकार का मुख्य सचिव नियुक्त किया, टीके चकमा गवर्नर के सचिव के रूप में संभालेंगे चार्ज

आग की लपटों को देख ड्राइवर ने आधा किलोमीटर तक कंटेनर को दौड़ाया. आग के विकराल रूप को देखते हुए खल्लासी और ड्राइवर ने कन्टेनर से कूद कर अपनी जान बचाई. तड़के 4 बजे लगी आग को दमकलों से बुझाने का प्रयास किया गया. 4 घंटों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक पूरा कंटेनर जल कर राख हो गया. आग कैसी लगी, इसका अभी पता नहीं चला.