logo-image

Rajasthan assembly election result 2018: Congress से सीएम पद के उम्मीदवार अशोक गहलोत के बारे में जानें यहां सब कुछ

गहलोत इस बार जोधपुर की सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Updated on: 11 Dec 2018, 04:19 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्‍म 3 मई 1951 को जोधपुर में हुआ था. अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक हैं. गहलोत इस बार जोधपुर की सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से गहलोत पांचवी बार चुनाव मैदान में हैं. इन्होंने विज्ञान और कानून में स्‍नातक डिग्री प्राप्‍त की और अर्थशास्‍त्र विषय लेकर स्‍नातकोत्‍तर डिग्री प्राप्‍त की. वह वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और संगठनों और प्रशिक्षण के प्रभारी हैं. वह 1998 से 2003 तक और फिर 2008 से 2013 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री थे. वह राजस्थान के जोधपुर से हैं. गहलोत इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल में केंद्र में मंत्री भी रहे हैं. वह तीन बार केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं.

राजनीतिक सफर
गहलोत साल 1980 में पहली बार जोधपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए. उन्‍होंने जोधपुर संसदीय क्षेत्र का 8वीं लोकसभा (1984-1989), 10वीं लोकसभा (1991-96), 11वीं लोकसभा (1996-98) और 12वीं लोकसभा (1998-1999) में प्रतिनिधित्‍व किया. 1999 में वो राजस्‍थान विधानसभा के सदस्‍य बने. तब से वो सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से ही चुनकर आ रहे हैं.