logo-image

राजस्थान चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, 'जन घोषणा पत्र' के 15 अहम बिंदु

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की कर्जमाफी, लड़कियों की शिक्षा को मुफ्त करने, वृद्ध किसानों के लिए पेंशन, बेरोजगारी भत्ता 3,500 रुपये देने जैसे कई अहम वादे किए गए हैं.

Updated on: 29 Nov 2018, 12:47 PM

जयपुर:

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने इसे 'जन घोषणा पत्र' का नाम दिया है. प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि इसे सोशल मीडिया जैसे अन्य प्लैटफॉर्म के जरिये 2 लाख से अधिक लोगों के सुझाव को लेकर तैयार किया गया है. सचिन पायलट के अलावा कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य सदस्य घोषणापत्र जारी करने के दौरान मौजूद थे.

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की कर्जमाफी, लड़कियों की शिक्षा को मुफ्त करने, वृद्ध किसानों के लिए पेंशन, बेरोजगारी भत्ता 3,500 रुपये देने, कृषि उपकरणों को जीएसटी से बाहर करने बनाने जैसे कई अहम वादे किए गए हैं.

पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि हम मेनिफेस्टो खुद बना लेते, लेकिन राहुल गांधी ने तय किया कि हमें सभी वर्गों के बीच में जाकर लोगों की मांग घोषणा पत्र में शामिल करनी चाहिए.

कांग्रेस के घोषणा पत्र के अहम बिंदु

  • राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा
  • वृद्ध किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था
  • कृषि उपकरणों और ट्रैक्टर को जीएसटी से बाहर करना
  • राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों में लड़कियों की शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी
  • गोचर भूमि बोर्ड बनाने की योजना
  • युवाओं को रोजगार दिए जाने और आसान दरों पर ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा
  • बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा
  • 'स्वास्थ्य के अधिकार' का प्रावधान लाने की घोषणा
  • जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लाने का वादा
  • कांग्रेस की सरकार बनी तो केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार से किसी टकराव की आशंका नहीं
  • पिछली सरकार की योजनाओं को खत्म नहीं करेंगे, बल्कि उनकी योजनाओं को पूरा करेंगे
  • बीपीएल परिवारों को 1 रुपये प्रति किलो गेहूं देने की घोषणा
  • जैविक खेती को बढ़ावा दिए जाने का वादा
  • सभी पंचायतों को वाई-फाई और इंटरनेट सुविधा दिया जाएगा
  • अधिकतर गांवों को इस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजक्ट से जोड़ने की घोषणा

और पढ़ें : राजस्‍थान : वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने जारी किया राजस्‍थान BJP का संकल्पपत्र, नए वादों की लगाई झड़ी

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsnationtv.com/india-news