logo-image

राजस्थान चुनाव: सचिन पायलट ने टोंक से भरा पर्चा, कहा- पूरे राज्य में कांग्रेस की लहर

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.

Updated on: 19 Nov 2018, 07:39 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. नामंकन भरने से पहले सचिन पायलट ने टोंक के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. नामांकन भरने के बाद 15वीं लोकसभा में अजमेर का प्रतिनिधित्व कर चुके सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने जनता को धोखा दिया, रिपोर्ट कार्ड सबके सामने है. आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी अप्रत्याशित बहुमत से जीतेगी. राजस्थान में कांग्रेस की लहर है.'

सोमवार को बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के अंतिम सूची जारी की. सचिन पायलट के खिलाफ पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान को अजीत सिंह की जगह चुनावी मैदान में उतारा है. यूनुस खान ने भी सोमवार को नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया. राज्य में सात दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए यूनुस खान बीजेपी की तरफ से एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा है. यूनिस खान वसुंधरा सरकार में लोक निर्माण मंत्री है.

पायलट के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे यूनुस खान ने कहा, 'मैं धर्म और जाति पर टिपण्णीकरना नहीं चाहूंगा. मैंने पायलट के चेहरे पर तनाव देखा है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने हमेशा पार्टी के फैसलों को स्वीकार किया है. देश में कही भी पार्टी के लिए काम करने के लिए तैयार रहा हूं.'

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन भरा. बीजेपी ने गहलोत के खिलाफ शंभू सिंह खेतसार को चुनाव में उतारा है.

200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी.