logo-image

सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हार स्वीकार की, दिया इस्तीफा

राजस्‍थान में वोटों की गिनती अब से कुछ देर बाद शुरू हो जाएगी. राज्‍य की 200 में से 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

Updated on: 11 Dec 2018, 11:13 PM

नई दिल्ली:

राजस्‍थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की गिनती में कांग्रेस ने बीजेपी पर भारी बढ़त बना ली है. रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से फिर नीचे आ गई है. कांग्रेस अभी 99 सीटों पर आ गई है और बीजेपी 73 सीटों पर आगे है. पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष सचिन पायलट चुनाव जीत गए हैं. दोनों क्रमश: सरदारपुरा और टोंक क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे. झालरापाटन से मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी चुनाव जीत गई हैं. हालांकि सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा हमने पांच सालों में बहुत काम किया और उम्मीद है कि अब आने वाली सरकार भी इन कामों को आगे बढ़ाएगी

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा हमने पांच सालों में बहुत काम किया और उम्मीद है कि अब आने वाली सरकार भी इन कामों को आगे बढ़ाएगी

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस के ज्यादातर सीटों पर जीत के बाद वरिष्ठ पार्टी नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा यह बड़ी जीत है और हम तीन राज्यों में सरकार बनाएंगे. जिस तरह से राहुल गांधी जी ने गुजरात में मोदी और अमित शाह को जवाब दिया उसके बाद से कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जबकि मोदी जी का ग्राफ गिनता जा रहा है.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

अजमेर जिले विधानसभा में 4 बीजेपी ने खोले खाते अजमेर उत्तर दक्षिण दोनों से बीजेपी ने मारी बाजी वहीं सुरेश सिंह रावत पुष्कर विधानसभा से जीत हासिल करते हुए वहीं नसीराबाद विधानसभा से रामस्वरूप लांबा ने विजय हासिल की

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों के साथ सर्किट हाउस में कर रहे है मन्त्रणा

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

Jaish claims responsibility of Zainapora Shopian attack.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

Congress..37, Bjp 27, Bsp 2 and others..10

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

अंता से काग्रेस के प्रमोद जैन भाया 34412 मतों से जीते

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

भरतपुर की वैर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव आगे

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

राजाखेड़ा से रोहित बोहरा की हुई जीत 18164


धौलपुर से बीजेपी जीत की ओर


 


बसेड़ी से कांग्रेस जीत की ओर

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

भरतपुर शहर सीट से कांग्रेस रालोद प्रत्याशी सुभाष गर्ग आगे

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 29 पर भाजपा कांग्रेस 13 पर बसपा 3 पर अन्य पांच पर जीत

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

अलवर


अलवर शहर भाजपा संजय शर्मा जीते



अलवर ग्रामीण कोंग्रेस टीका राम जुली जीते



बानसूर कोंग्रेस शकुंतला रावत जीती


बहरोड़ निर्दलीय बलजीत यादव जीते


कठूमर कोंग्रेस बाबू लाल बेरवा जीते


किशनगढ़ बास बसपा दीप चंद खेरिया जीते


मुंडावर भाजपा मंजीत चौधरी जीते



राजगढ़ कोंग्रेस जोहरी मीना जीते


थानागाजी निर्दलीय कांति मीना जीते


तिज़ारा बसपा संदीप यादव जीते

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

भरतपुर की बयाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह आगे

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

राजसमन्द जिला
राजसमन्द से भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी 19302 मतो से आगे
कुम्भलगढ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिह राठोड 14722 मतो से आगे 
भीम विघानसभा से काग्रेस उम्मीदवार सुदर्शन सिह रावत 2886 मतो से आगे 
नाथहारा विघानसभा से काग्रेंस प्रत्याशी सी पी जोशी 1166 मतो से आगे 


टोंक जिले की तीन सीटों पर कांग्रेस जीती
एक सीट पर बीजेपी ने मारी बाजी
टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट जीते
निवाई से कांग्रेस के प्रशांत बैरवा जीते
देवली से कांग्रेस के हरीश मीना जीते
मालपुरा से भाजपा के कन्हैयालाल चौधरी जीते
थोड़ी देर में होगी औपचारिक घोषणा


करौली: हिण्डौन विधानसभा 10वे राउंड
कॉग्रेस प्रत्याशी भरोसी लाल 15291 मतो से आगे।


भीलवाड़ा से भाजपा के विट्ठल शंकर अवस्थी 38752 मतों से बढ़त बनाये हुए है, यंहा कांग्रेस तीसरे स्थान पर है.


माण्डल में कांग्रेस के 10324 मतो से बढ़त बनाये है.


सहाड़ा से कांग्रेस के कैलाश त्रिवेदी 7337 से बढ़त बनाये है


शाहपुरा से विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल 72812 मतों से बढ़त बनाये है। यह जीत का अंतर राजस्थान में सर्वाधिक हो सकता है


जहाजपुर में भाजपा के गोपीचंद मीना 10204 से बढ़त बनाये है


मांडलगढ़ में भाजपा के गोपाल शर्मा 16689 से बढ़त बनाये है


सभी की जीत की घोषणा होना बाकी है
सवाई माधोपुर सीट से 11वाँ राउंड मे कांग्रेस के दानिश अबरार 21077 मतों से आगे

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

पाली से भाजपा के ज्ञानचंद पारख से 13679 आगे


जैतारण भजपा के अविनाश गहलोत 10427 से आगे


बाली से भाजपा के पुष्पेन्द्रसिंह राणावत 13741 से आगे


सोजत से भाजपा की शोभा चौहान 30196 से आगे जीत तय


सुमेरपूर से भाजपा के जोराराम 19335 से आगे


मारवाड़ से निर्दलीय खुशवीरसिंह जोजावर 1784 से आगे

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

1. परबतसर - रामनिवास (कॉग्रेस ) जीते


2. मेड़ता सिटी - इंद्रा देवी ( रालोपा पार्टी से जीत


3. जायल - मंजू मेघवाल ( कॉग्रेस ) की जीत


4 .खिवसर - हनुमान बेनीवाल जीते (रालोपा)


5. मकराना रूपाराम मुरावतीया जीते (बीजेपी)


6.डेगाना - विजयपाल (कोंग्रेस )

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

टोंक से सचिन पायलट को मिली जीत, सरदारपुरा से अशोक गहलोत भी जीते 

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

उदयपुर वल्लभनगर से कांग्रेस हुई पीछे निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भिंडर निकले आगे,1500 वोटो की बनाई बढ़त

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

झुंझुनू विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजेंदर ओला ने करवाया अपनी जीत दर्ज

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

उदयपुर-गोगुन्दा विधानसभा सीट पर बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर,वोट का अंतर आया महज 2200 पर,बीजेपी के प्रताप भील आगे

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

नसीराबाद से भाजपा के रामस्वरूप लाम्बा जीते
किशनगढ़ में भाजपा के बागी निर्दलीय सुरेश टांक जीते
किशनगढ़ में भाजपा के बागी निर्दलीय सुरेश टांक जीते


उदयपुर -वल्लभनगर सीट से बदले सियासी समीकरण,गजेंद्र सिंह शक्तावत के वोट का अंतर हुए महज 400,निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भींडर आये वापस टक्कर में
अजमेर दक्षिण से भाजपा की अनिता भदेल चौथी बार जीती
झालावाड़ के खानपुर से भाजपा के नरेंद्र नागर जी के
मांडलगढ़ से बीजेपी के गोपाल खंडेलवाल जीते
झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया की हुई जीत

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक.


बुधवार दोपहर 12:00 बजे होगी बैठक.


पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल विधायकों से करेंगे मुलाकात

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

झालरापाटन


वसुंधरा राजे 76903, मानवेन्द्र सिंह 48714


खंडार विधानसभा सीट से कांग्रेस के अशोक बैरवा 27949 मतों चुनाव जीते , भाजपा के जितेंद्र गोठवाल को हराया


कांग्रेस के अशोक बैरवा को मिले 89028 मत


भाजपा के जितेंद्र गोठवाल को मिले 61079
मकराना - भाजपा के रूपाराम मुरावतिया जीते
अजमेर - शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी जीते
सिविल लाइंस जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास जीते
मसूदा से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पारीक जीते

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

कांग्रेस फिर बहुमत के आंकड़े के पार, 102 सीटों पर आगे है कांग्रेस, बीजेपी 72 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर, अन्‍य 25 सीटों पर आगे 

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

मानवेंद्र सिंह को वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से मात दी, कांग्रेस ने बीजेपी छोड़कर आए मानवेंद्र सिंह को मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ उतारा था 

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र - खानपुर
राउंड - 22
नरेंद्र 78233
सुरेश 74493


जैसलमेर
20 राउंड
कंग्रेस के शाले मोहम्मद 3597 वोट से आगे


टोंक
देवली उनियारा से कांग्रेस के हरीश मीना 12,974वोटो से आगे

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

बीजेपी के हाथ से फिसल रही है राजस्‍थान की सत्‍ता 

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

मायावती ने राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश में पार्टी के लीडिंग प्रत्‍याशियों को दिल्‍ली तलब किया. 

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

खंडार सीट 17वाँ राउंड,
कांग्रेस के अशोक बैरवा 26149 मतों से आगे


सिरोही 3 विधानसभा में 2 पर बीजेपी और एक पर निर्दलीय संयम लोढा का कब्जा, कोंग्रेस के बागी हैं संयम लोढा

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

जोधपुर 


विधानसभा 10 क्षेत्र जोधपुर


1.फलौदी क्षेत्र पब्बा राम..3125


2.लोहावट क्षेत्र किसान राम विश्नोई..33899


3. शेरगढ़ क्षेत्र मीणा कवर...9207


4. ओसियां क्षेत्र दिव्या मदेरणा....19732


5. भोपालगढ़ क्षेत्र पुखराज...919


6. सरदारपुरा क्षेत्र अशोक गहलोत..26493


7. जोधपुर शहर मनीषा पवार..8290


8. सूरसागर क्षेत्र अयूब खान ...10264


9. लूनी क्षेत्र महेंद्र विश्नोई...6532


10. बिलाडा क्षेत्र हीराराम मेघवाल..7557

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

सिरोही: सिरोही विधानसभा सीट से संयम लोढा जीते, बेजेपी सरकार के पूर्व मंत्री ओटाराम हारे, 9 हजार मतों से हराया
बाड़मेर जिले की सात सीट में मेवाराम जेन कांग्रेस की सर्वाधिक मतों से जीत
पाली से भाजपा के ज्ञानचंद पारख से 13002 आगे
जैतारण भजपा के अविनाश गहलोत 10427 से आगे
बाली से भाजपा के पुष्पेन्द्रसिंह राणावत 12724 से आगे
सोजत से भाजपा की शोभा चौहान 19945 से आगे
सुमेरपूर से भाजपा के जोराराम 17753 से आगे
मारवाड़ से भाजपा के केसाराम चौधरी आगे 6421 से आगे

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

अलवर थानागाजी से निर्दलीय कांति मीणा जीते
अलवर बहरोड़ से निर्दलीय बलजीत यादव जीते
झुंझुनू विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला 22000 वोटों से आगे


वहीं नवलगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार शर्मा 20646 वोटों से आगे


मंडावा की कांग्रेसी प्रत्याशी रीटा चौधरी 319 वोटों से आगे
उदयपुर-मावली विधानसभा सीट से बीजेपी के धर्मनारायण जोशी 25 हजार वोट से आगे,ग्रहमंत्री कटारिया 5200 वोट से आगे,उदयपुर जिले में 2 पर कॉग्रेस और 6 पर बीजेपी आगे
अलवर राजगढ़ लक्मंगढ़ से कोन्ग्रेस के जोहरी मीना जीते
अलवर थानागाजी से निर्दलीय कांति मीणा जीते
पब्बाराम फलोदी भाजपा से 3125 आगे
उदयपुर-मावली विधानसभा सीट से बीजेपी के धर्मनारायण जोशी 25 हजार वोट से आगे,ग्रहमंत्री कटारिया 5200 वोट से आगे,उदयपुर जिले में 2 पर कॉग्रेस और 6 पर बीजेपी आगे


जैसलमेर : 25 राउंड
कंग्रेस के रुपाराम 25961 वोट से आगे
उदयपुरवाटी में 19 राउंड पूरे
बसपा के राजेंद्र गुढा को 45895
भाजपा के शुभकरण चौधरी को 45359
कांग्रेस के भगवानाराम सैनी को 39840
उदयपुरवाटी में बसपा के राजेंद्र गुढ़ा 536 से आगे
दिव्या मदेरणा ओसिया कांग्रेश से 19601 आगे

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

बांसवाडा न्यूज़
बांसवाडा विधानसभा
बगीदौरा विधानसभा
घाटोल विधानसभा
कांग्रेस के नाम हो रही हैं
कुशलगढ विधानसभा निर्दललिय रमिला खड़िया के नाम
गढ़ी विद्या विधानसभा bjp कैलाश मीना
के नाम हो रही हैं।
हालांकि मतगणना बाकी है
अभी तक रुजांन के अनुसार सबसे आगे कांग्रेस
हैं

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस ने फिर लगाई सेंचुरी, कांग्रेस 100, बीजेपी 76 और अन्‍य 23 सीटों पर आगे 

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

दिव्या मदेरणा  कांग्रेस ओसिया सीट से18752 से आगे

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

टोंक विधानसभा से आगे सचिन पायलट, 10वें राउंड में बनाई 32440 मतों से बढ़त, सचिन पायलट को मिले अब तक 69424 मत, भाजपा के यूनुस खान को मिले 36984 मत

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

जयपुर
हवामहल से कांग्रेस के महेश जोशी चुनाव जीते

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

बांसवाड़ा जिले की विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के ताज़ा रूझान
10वें राउण्ड में
बागीदौरा विधानसभा से
कांग्रेस प्रत्याशी
महेन्द्रजीत सिंह मालवीया 11,316 वोटों से आगे
कांग्रेस के महेन्द्रजीत सिंह को 38,792 वोट जबकि भाजपा के खेमराज गरासिया को 27,476 वोट मिले


14वें राउण्ड में
बांसवाड़ा विधानसभा से
कांग्रेस प्रत्याशी
अर्जुन बामनिया 1,417 वोटों से आगे
कांग्रेस के अर्जुन बामनिया को 53,656 वोट जबकि भाजपा के हकरू मईड़ा को 52,239 वोट मिले


11वें राउण्ड में
गढ़ी विधानसभा से
भाजपा प्रत्याशी
कैलाश मीणा 9,596 वोटों से आगे
भाजपा के कैलाश मीणा को 49,427 वोट जबकि कांग्रेस की कांता भील को 39,831 वोट मिले


9वें राउण्ड में
घाटोल विधानसभा से
कांग्रेस प्रत्याशी
नानालाल निनामा 5,982 वोटों से आगे
कांग्रेस के नानालाल निनामा को 36,926 वोट जबकि भाजपा के हरेन्द्र निनामा को 30,944 वोट मिले


17वें राउण्ड में
कुशलगढ़ विधानसभा से
निर्दलीय प्रत्याशी
रमिला खड़िया 12,023 वोटों से आगे
निर्दलीय रमिला खड़िया को 57,293 वोट जबकि भाजपा के भीमा भाई को 45,270 वोट मिले

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

अलवर ग्रामीण से टीकाराम जुली कोंग्रेस से जीते
लाडपुरा से बीजेपी प्रत्याक्षी कल्पना देवी मतगणना स्थल पर पहुँची
कल्पना देवी 11वें राउंड में चल रही है 17775 मतों से आगे
अजमेर जिले की 8 विधानसभा में खुला खाता..


भाजपा ने खोला खाता...


अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी जीते...


कांग्रेस के महेन्द्र सिंह रलावता को हराया...
बामनवास सीट 9 वाँ राउंड , काँग्रेस की इंद्रा मीणा 37572 मतों से आगे


झुंझुनू 
सूरजगढ़ में 13 राउंड पूरे,भाजपा के सुभाष पूनिया 3600वोटों से आगे

पिलानी में 16 राउंड पूरे, कांग्रेस के जेपी चंदेलिया 1818 से आगे


उदयपुरवाटी में 16 राउंड पूरे, भाजपा के शुभकरण चौधरी 90 वोटों से आगे


झुंझुनू में 14 राउंड पूरे, कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 22858 से आगे


2544 से पचपदरा कांग्रेस उम्मीदद्वार मदन प्रजापत की जीत
झुंझुनू की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए बसपा सतरा राउंड में 493 वोटों से आगे
कांग्रेस सूरसागर के अयूब खान 5392 से आगे
मसूदा से कांग्रेस के राकेश पारीक जीते...
सिरोही: कोंग्रेस के बागी संयम लोढा जीत के करीब 8 हजार वोट से आगे, 1 राउंड बाकी, कोंग्रेस के बागी थे संयम लोढा, बीजेपी के मंत्री ओटाराम की हार तय
आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक ख्यान आगे

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 98, बीजेपी 78 और अन्‍य 23 सीटों पर आगे 

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 96, बीजेपी 80 और 23 सीटों पर अन्‍य आगे 

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 96, बीजेपी 80 और अन्‍य 23 सीटों पर आगे 

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

भरतपुर


भरतपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से कामां विधानसभा सीट से कांग्रेस की जाहिदा खान भारी मतों से हुई विजयी


जाहिदा खान ने बताया कि यह जीत 36 कोमो की जीत है और कामा क्षेत्र में पिछली कांग्रेस सरकार में जो स्कूल खोले गए थे और बीजेपी सरकार ने उन स्कूलों को बंद कर दिया था प्राथमिक तौर पर उन बंद हुए स्कूलों को खुलवाना है


शिक्षा पर जोर देना है और चंबल का पानी कामा क्षेत्र में पहुंचाना है जाहिदा खान अपने समर्थकों के साथ जीत के बाद भरतपुर के मतगणना स्थल पहुंची

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

जैसलमेर-23 राउंड
कांग्रेस के रुपाराम 26664 वोट से आगे


भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल 65 हजार मतों के अंतर से जीत रहे है। अब दो राउंड बाकी है। उनकी जीत की घोषणा अभी होना बाकी है

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

बाड़मेर से कांग्रेस के मेवाराम जेन व पचपदरा से पदन प्रजापत कांग्रेस विजयी, औपचारिक घोषणा बाकी


डीग कुम्हेर से कांग्रेस के विश्वेन्द्र सिंह दस हज़ार से अधिक मतों से आगे

भरतपुर सीट से रालोद के सुभाष गर्ग भावापा के गिरधारी तिवारी से करीब 7 हज़ार मतों से आगे


नगर सीट से 22 वे राउंड के बाद बसपा के वाज़िब अली जीत के करीब..करीब 26 हज़ार मतों से आगे 


सलूंबर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमृत लाल मीणा 11 राउंड के बाद करीब 3000 वोटों से आगे


खंडार सीट 15 वाँ राउंड , काँग्रेस के अशोक बैरवा 24151 मतों से आगे , जीत पक्की 1,2 राउंड ही बचे है

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

अलवर


अलवर शहर भाजपा संजय शर्मा 18000 से आगे



अलवर ग्रामीण कोंग्रेस टीका राम जुली 22000 से आगे



बानसूर कोंग्रेस शकुंतला रावत 13000 से आगे


बहरोड़ निर्दलीय बलजीत 3182 से आगे


कठूमर कोंग्रेस बाबू लाल बेरवा 3000 से आगे


किशनगढ़ बास बसपा दीप चंद खेरिया 2930 से आगे


मुंडावर भाजपा मंजीत चौधरी 2020 से आगे


राजगढ़ कोंग्रेस जोहरी मीना 22000 से आगे


थानागाजी निर्दलीय कांति मीना 25000 से आगे


तिज़ारा बसपा संदीप यादव 4000 से आगे


टोटल
कांग्रेस 4
भाजपा 3
बसपा 2
निर्दलीय 2

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र -
राउंड -
मानवेन्द्र सिंह 38666


वसुंधरा राजे 62915


वसुंधरा राजे 24249 वोटो से आगे

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

  • 12वे राउंड में अशोक चाँदना कोंग्रेस से 24000 मत से आगे

  • 15 वे राउंड में चन्द्र कांता मेघवाल केशवराय पाटन में 72 मतों से आगे है

  • बूँदी विधानसभा से 14 वे राउंड में कोंग्रेस के हरिमोहन शर्मा 845 से आगे

  • बूँदी के केशवराय पाटन में 15 वे राउंड में बीजेपी की चन्द्रकान्ता मेघवाल 76 मतों से आगे

  • 17 वे राउंड में केशवराय पाटन में बीजेपी की चन्द्रकान्ता मेघवाल 2000 मतों से हुई आगे


 


भरतपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से कामां विधानसभा सीट से कांग्रेस की जाहिदा खान भारी मतों से हुई विजयी


जाहिदा खानने बताया कि यह जीत 36 कोमो की जीत है। और कामा क्षेत्र में पिछली कांग्रेस सरकार में जो स्कूल खोले गए थे और बीजेपी सरकार ने उन स्कूलों को बंद कर दिया था प्राथमिक तौर पर उन बंद हुए स्कूलों को खुलवाना है


शिक्षा पर जोर देना है और चंबल का पानी कामा क्षेत्र में पहुंचाना है जाहिदा खान अपने समर्थकों के साथ जीत के बाद भरतपुर के मतगणना स्थल पहुंची

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

पाली से भाजपा के ज्ञानचंद पारख से 10430 आगे
जैतारण भजपा के अविनाश गहलोत 6093 से आगे
बाली से भाजपा के पुष्पेन्द्रसिंह राणावत 12724 से आगे
सोजत से भाजपा की शोभा चौहान 19945से आगे
सुमेरपूर से भाजपा के जोराराम 13990 से आगे
मारवाड़ से भाजपा के केसाराम चौधरी आगे 6421 से आगे

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

करौली। हिण्डौन विधानसभा 7 राउंड
कॉग्रेस प्रत्याशी भरोसी लाल 9441 मतो से आगे

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

  • उदयपुर-शहर विधानसभा सीट से बदले हालात,गृहमन्त्री कटारिया 4800 वोट से आगे

  • जैसलमेर- पोकरण से 17 राउंड बाद बीजेपी के प्रतापपुरी 1404 से आगे

  • पाली से भाजपा के ज्ञानचंद पारख से 10430 आगे

  • जैतारण भजपा के अविनाश गहलोत 6093 से आगे

  • बाली से भाजपा के पुष्पेन्द्रसिंह राणावत 12724 से आगे

  • सोजत से भाजपा की शोभा चौहान 19945से आगे

  • सुमेरपूर से भाजपा के जोराराम 13990 से आगे

  • मारवाड़ से भाजपा के केसाराम चौधरी आगे 6421 से आगे

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

जोधपुर


सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत ने नौवें राउड में 26932 मतों से आगे चल रहे हैं


ओसियां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा 10 वे राउड में 13835 मतों से आगे चल रही है


फलोदी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कान सिंह दसवे राउड मे 400 मतों से आगे चल रहे हैं


लोहावट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी किसनाराम विश्नोई 14 राउंड में 26490 मतों से आगे चल रहे हैं


भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी के प्रत्याशी पुखराज गर्ग 10 वे राउड में 563 से आगे चल रहे हैं


जोधपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनिषा पवार नो वे राउड में 8739 मतों से आगे चल रहे हैं


सूरसागर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रो अयुब खान दसवे राउड में 3193 मतों से आगे चल रहे हैं


लूणी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र विश्नोई 15 वे राउड 5563 मतों से आगे चल रहे हैं



बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हीरालाल मेघवाल ग्यारहवें राउड में 4572 मतों से आगे चल रहे हैं

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

जोधपुर संभाग
जिला जैसलमेर
राउण्ड-21
विधानसभा का नाम -जैसलमेर
कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम मेगवाल - 26887वोटों से आगे

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

जोधपुर संभाग
जिला जैसलमेर
राउण्ड-21
विधानसभा का नाम -जैसलमेर
कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम मेगवाल - 26887वोटों से आगे

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र - डग
राउंड - 18
कालूराम 80088
मदनलाल 66585


बीजेपी के कालूराम मेघवाल 13503 वोटो से आगे

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

प्रतापगढ सीट से कांग्रेस के रामलाल 9098 से आगे


धरियावद सीट से भाजपा के गौतमलाल 21857 से आगे

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

जोधपुर 10 विधान सभा क्षेत्र


फलोदी : - कुंभासिह पातावत आईएनडी से 851 से आगे
भोपालगढ़ : - आरएलटीपी पुखराज 563वोटो से आगे
लूनी : - महेंद्र विश्नोई कोंग्रेस 5563 वोटो से आगे
लोहावट : - किसनाराम विश्नोई कोंग्रेश 26489 वोटों से आगे
सरदारपुरा : - अशोक गहलोत कोंग्रेश 26596 वोटो से आगे
बिलाड़ा : - हीराराम कोंग्रेश 4572 वोटों से आगे
शेरगढ : - मीना कंवर कोंग्रेस 8273वोटों से आगे
जोधपुर सहर : - मनीष पंवार कोंग्रेस 8739वोटों से आगे
ओसिया : - दिव्या मदेरणा कोंग्रेस 15023 वोटो से आगे
सूरसागर: - प्रो अयूब खान कॉंग्रेश 2041 वोटो से आगे

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

टोंक विधानसभा में 9वें राउंड में सचिन पायलट की अजय बढ़त, 26628 मतों से आगे सचिन पायलट

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

टोंक विधानसभा में 9वें राउंड में सचिन पायलट की अजय बढ़त, 26628 मतों से आगे सचिन पायलट

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

खंडार सीट पर 14 वाँ राउंड , कांग्रेस के अशोक बैरवा 23271 मतों से आगे

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

करौली
टोडाभीम विधानसभा का 10 वां राउंड 
कांग्रेस के पी आर मीणा आगे 
46027 मतों की वनाये हुए है बढ़त 

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

11 में राउंड में गिरिराज सिंह मलिंगा 3616 जसवंत सिंह गुर्जर 3801 रामहित कुशवाह 2070
अभी 8 राउंड की मतगणना होना बाकी है
इस राउंड में जसवंत सिंह गुर्जर को महज 195 वोटों की लीड मिली है

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

राजाखेड़ा रोहित 11868 से आगे
जिला धौलपुर विधानसभा बाड़ी
9 राउंड की मतगणना पूरी
कांग्रेस प्रत्याशी 13000 से आगे


धौलपुर विधानसभा से भाजपा की शोभा रानी 18131 मतो से आगे

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

जोधपुर संभाग
जिला जैसलमेर
राउण्ड-20
विधानसभा का नाम -जैसलमेर
कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम मेगवाल - 26084वोटों से आगे

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

सरदारपुरा कांग्रेश अशोक गहलोत 24725
शहर कांग्रेस मनीषा 9056
सूरसागर bjp सूर्य कांता व्यास 1909
लूनी कांग्रेश महेंद्र विश्नोई 5511
बिलाड़ा कांग्रेस 4572 हीराराम मेगवाल

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

बारां-बारां जिले की चारों सीटों के ताजा परिणाम
Update



अन्ता-मांगरोल


काग्रेस कै प्रमोद जैन भाया आगे 22235 से


बारां-अटरू
कांग्रेस पानाचन्द मेघवाल 4070 आगे,


किशनगंज-शाहाबाद


काग्रेस की निर्मला सहरिया आगे 9127 से


छबड़ा-छीपाबड़ौद


BJP के प्रताप सिंह सिंह 4684 से आगे

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र - झालरापाटन
राउंड - 11


मानवेन्द्र सिंह 36178
वसुंधरा राजे 57438


वसुंधरा राजे 21260 से आगे

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

करौली
करौली विधानसभा का 10 वा राउंड
बसपा लाखन को 33239 मत
कांग्रेस दर्शन को 26100 मत
बसपा प्रत्याशी 7139 मतों से आगे

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

फलोदी निर्दली कुम्भ सिंह पातावत 3808
लोहावट कांग्रेश 26489 किसनाराम राम विश्नोई
शेरगढ़ कांग्रेश7854 मीना कवर
ओसिया कांग्रेस दिव्या मदेरणा 13576
भोपालगढ़ निर्दलीय 3450 पुखराज गर्ग

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के सबसे सटीक नतीजे आप www.newsstate.com पर देख रहे हैं

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (बीजेपी) की शाहपुरा से हुई जीत

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 91, बीजेपी 86, अन्‍य 22 सीट पर आगे 

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 95, बीजेपी 78 और अन्‍य 25 सीट पर आगे

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 95, बीजेपी 81 और अन्‍य 23 सीटों पर आगे 

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 97, बीजेपी 79 और अन्‍य 23 सीटों पर आगे 

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

गांगपुर सिटी आठवाँ राउंड , निर्दलीय रामकेश मीणा 16048 मतों से आगे

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

अलवर शहर भाजपा संजय शर्मा 9600 से आगे



अलवर ग्रामीण कोंग्रेस टीका राम जुली 21000 से आगे



बानसूर कोंग्रेस शकुंतला रावत 6000 से आगे


बहरोड़ निर्दलीय बलजीत 5434 से आगे


कठूमर कोंग्रेस बाबू लाल बेरवा 512 से आगे


किशनगढ़ बास बसपा दीप चंद खेरिया 518 से आगे


मुंडावर भाजपा मंजीत चौधरी 5000 से आगे


राजगढ़ कोंग्रेस जोहरी मीना 17000 से आगे


थानागाजी निर्दलीय कांति मीना 20588 से आगे


तिज़ारा भाजपा संदीप दायमा 4000 से आगे


टोटल
कांग्रेस 4
भाजपा 3
बसपा 1
निर्दलीय 2

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 96, बीजेपी 80 और अन्‍य 23 सीटों पर आगे 

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 95, बीजेपी 81 और अन्‍य 23 सीटों पर आगे 

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 93, बीजेपी 82 और 24 सीटों पर अन्‍य आगे 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

जयपुर


राजस्थान में कांग्रेस की गठबंधन की 5 सीटें



गठबंधन (लोकतांत्रिक जनता दल) -मुंडावर--भारत यादव


गठबंधन (राष्ट्रीय लोक दल) - भरतपुर--दलवीर सिंह



गठबंधन(राष्ट्रीय लोक दल) - मालपुरा--रणवीर पहलवान


 


गठबंधन (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) - बाली--उम्मेद सिंह चंपावत



गठबंधन (लोकतांत्रिक जनता दल) - कुशलगढ (सु)-रमीला खड़िया

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 96, बीजेपी 80 और 23 सीटों पर अन्‍य आगे 

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र - खानपुर
राउंड - 14
नरेंद्र 48325
सुरेश 49802


कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 1477 वोटो से आगे


झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र - मनोहरथाना
राउंड - 12


कैलाश मीना 52764
गोविंद रानीपुरिया 47092
कांग्रेस के कैलाश मीना 5672 वोटो से आगे

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

अन्ता-मांगरोल


काग्रेस कै प्रमोद जैन भाया आगे 20812 से


बारां-अटरू
कांग्रेस पानाचन्द मेघवाल 2494 आगे,


किशनगंज-शाहाबाद


काग्रेस की निर्मला सहरिया आगे 9057 से


छबड़ा-छीपाबड़ौद


BJP के प्रताप सिंह सिंह 3613से आगे

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

बीजेपी 81, कांग्रेस 95 और अन्‍य 23 सीटों पर आगे 

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र -
राउंड - 9
मानवेंद्र सिंह 30262
वसुंधरा राजे 48663


वसुंधरा राजे 18401 वोटो से आगे


टोंक, 6 राउंड की काउंटिंग में सचिन पायलट को बढ़त, 11517 मतों से आगे सचिन पायलट

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

पाली से भाजपा के ज्ञानचंद पारख से 7931आगे


जैतारण भजपा के अविनाश गहलोत 4505 से आगे
बाली से भाजपा के


पुष्पेन्द्रसिंह राणावत 8571 से आगे


सोजत से भाजपा की शोभा चौहान 10672 से आगे


सुमेरपूर से भाजपा के जोराराम 10262 से आगे


मारवाड़ जंकशन से भजपा के केसाराम 4249 से आगे

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

झुन्झुनू विधानसभा क्षेत्र की सातों विधानसभा के अब तक के रुझान


झुंझुनू के कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 9226 वोटों से आगे


उदयपुरवाटी के भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी 4350 वोटों से आगे


खेतड़ी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल 777 वोटों से आगे


पिलानी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कैलाश मेघवाल 555 वोटों से आगे


सूरजगढ़ भाजपा प्रत्याशी सुभाष पूनिया 4741 वोटों से आगे


मंडावा कांग्रेस कु रीटा चौधरी 2465 वोटों से आगे


नवलगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा 12725 वोटों से आगे

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

पीपल्दा से 11वें राउंड में कांग्रेस के रामनारायण मीना 9133 मतों से आगे बीजेपी की ममता शर्मा पीछे


सांगोद से छटे राउंड में कांग्रेस के भरत सिंह 1477 मतों से आगे बीजेपी के हीरा लाल नगर पीछे


कोटा उत्तर से 8वें राउंड में कांग्रेस के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल 12507 मतों से बढ़त में बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल पीछे


रामगंजमंडी से चौदहवें राउंड में बीजेपी के मदन दिलावर 8883 मतों पर आगे कांग्रेस के रामगोपाल बेरवा पीछे


कोटा दक्षिण से सातवें राउंड में कांग्रेस की राखी गौतम 2730 मतों से आगे बीजेपी के संदीप शर्मा पीछे


लाडपुरा से सातवें राउंड में बीजेपी की कल्पना देवी 12745 मतों से आगे गुलनाज गुड्डू पीछे

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

प्रतापगढ सीट से कांग्रेस के रामलाल मीणा 2320 मतों से आगे।

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र रमिला खड़िया निर्दलीय प्रत्याशी 5470 वोट से आगे

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

अन्ता-मांगरोल


काग्रेस कै प्रमोद जैन भाया आगे 20440 से


बारां-अटरू
कांग्रेस पानाचन्द मेघवाल 1803 आगे,


किशनगंज-शाहाबाद


काग्रेस की निर्मला सहरिया आगे 4659 से


छबड़ा-छीपाबड़ौद


BJP के प्रताप सिंह सिंह 1180 से आगे

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

बीजेपी 80, कांग्रेस 96 और 23 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं 

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को सताया बहुमत न मिलने का डर, अशोक गहलोत ने निर्दलीय प्रत्‍याशियों पर डाले डाेरे 

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

जैसलमेर - 14th round
कांग्रेस के रूपा राम
14066 वोट से आगे

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

डूंगरपुर में कोग्रेस 24176आगे

आसपुर में बीजेपी 3757 आगे


सागवाड़ा में बीजेपी 1793 आगे


चौरासी में बिटिपि(अन्य) 835 से आगे


चौरासी से राज्यमंत्री सुशील कटारा दुसरे स्थान पर हे 835 वोट से पीछे

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

धौलपुर विधानसभा से बीजेपी की शोभारानी चौथे राउंड में दस हजार से आगे
बाड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गिर्राज सिंह 6 वें राउंड में 9 हजार से आगे
राजाखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बोहरा 7 वें राउंड में आगे
धौलपुर-बाड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गिर्राज सिंह सातवें राउंड में 12681 मतो से आगे
जैसलमेर - 13th round कांग्रेस के रूपा राम 11630 वोट से आगे
प्रतापगढ सीट से कांग्रेस के रामलाल मीणा 1113 मतों से आगे

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

अलवर मुंडावर ललित यादव बसपा 536 से आगे
अलवर बानसूर से शकुंतला रावत 3000 से आगे
अलवर बहरोड़ से बलजीत यादव 3500 से आगे
चित्तौड़गढ़- बड़ीसादड़ी 6 राउंड - भाजपा के ललित ओस्तवाल 962, बेंगू 8 राउंड - भाजपा के सुरेश धाकड़ 1994, चित्तौड़ 10 राउंड - भाजपा के चंद्रभान सिंह आक्या 11652, कपासन 8 राउंड - भाजपा के अर्जुन जीनगर 756, और निम्बाहेड़ा 7 राउंड कांग्रेस के उदयलाल आंजना 2196 से आगे।
मसूदा से 3030 वोट से राकेश पारीक कांग्रेस के आगे
आसींद में हुआ उलटफेर
कांग्रेस के मनीष मेवाड़ा 092 मतो से हुए आगे

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

  • ब्यावर में कांग्रेस प्रत्याशी पारसमल 10077 वोट से आगे

  • किशनगढ से निर्दलीय सुरेश टाक 32708 मतों से आगे

  • गिर्राज सिंह मलिंगा तीसरे राउंड में 5317 जसवंत गुर्जर 2206 अमित कुशवाहा 2793

  • कुल बढ़त हुई 13201 से गिर्राज सिंह मलिंगा आगे

  • गंगापुरसिटी सीट से निर्दलीय रामकेश मीणा छटे राउंड में 19694 मतों से आगे

  • अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल 3033 वोट से आगे

  • अजमेर उत्तर से भाजपा के 10955 वोट से देवनानी आगे

  • नसीराबाद से भाजपा के 4711 वोट से रामस्वरूप लाम्बा आगे

  • पाली से भाजपा के ज्ञानचंद पारख से 7875आगे

  • जैतारण भजपा के अविनाश गहलोत 1737 से आगे

  • बाली से भाजपा के पुष्पेन्द्रसिंह राणावत 7508 से आगे

  • सोजत से भाजपा की शोभा चौहान 10672 से आगे

  • सुमेरपूर से भाजपा के जोराराम 9328 से आगे

  • मारवाड़ से भाजपा के केसाराम चौधरी आगे 4249 से आगे

  • केकडी से 7069 वोट से रघु शर्मा कांग्रेस के आगे

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

  • अलवर थानागाजी में निर्दलीय कांति मीना 22055 से आगे

  • अलवर तिज़ारा में 6 राउंड में संदीप दायमा 3800 से आगे

  • अलवर कठूमर बाबू लाल बेरवा कोंग्रेस के 12 वोट से आगे

  • अलवर मुंडावर ललित यादव बसपा 536 से आगे

  • अलवर बानसूर से शकुंतला रावत 3000 से आगे

  • शेरगढ़ विधानसभा से मीना कवर 4929 वोटों से आगे ..7 वा राउंड

  • ओसिया से दिव्या मदेरणा 8409 वोटों से आगे ..7 वा राउंड

  • भोपालगढ़ से भंवर बलाई 518 वोटों से आगे..6.वा राउंड

  • सरदारपुरा से अशोक गहलोत 16552. ...5 वा राउंड

  • जोधपुर शहर मनीषा पवार 9165..5वा राउंड

  • सूरसागर सूर्यकांता व्यास 4703 वोटों से आगे ...6 राउण्ड

  • लूनी से महेंद्र विश्नोई 80137..10वा राउंड

  • बिलाड़ा से हीराराम मेघवाल की तो है 4497वोटों से आगे.9वा राउंड

  • फलोदी से कुंभ सिंह 4388वोटों से आगे..7वा राउंड

  • बिलाड़ा क्षेत्र हीराराम 4097.9वा राउंड

  • लोहावट से किसनाराम 15610 वोटों से आगे..10 वां राउंड

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 94, बीजेपी 82 और अन्‍य 23 सीटों पर आगे 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

अन्ता-मांगरोल


काग्रेस कै प्रमोद जैन भाया आगे 19324 से


बारां-अटरू
कांग्रेस पानाचन्द मेघवाल 1803 आगे,


किशनगंज-शाहाबाद


काग्रेस की निर्मला सहरिया आगे 4659 से


छबड़ा-छीपाबड़ौद


BJP के प्रताप सिंह सिंह 1180 से आगे
प्रतापगढ सीट से कांग्रेस के रामलाल मीणा 476 मतों से आगे


धरियावद सीट में भाजपा के गौतमलाल मीणा लगभग 25000 मतों से आगे
आबू रोड रेवदर विधानसभा से जगसीराम कोली आगे
अलवर मुंडावर ललित यादव बसपा 536 से आगे

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

  • अलवर थानागाजी में निर्दलीय कांति मीना 22055 से आगे

  • पाली विधानसभा चुनाव मतगणना

  • बाली पुष्पेन्द्रसिंह भाजपा 7508 आगे

  • जैतारण अविनाश भाजपा 1737 से आगे

  • मारवाड़ केसाराम भाजपा 2929 से आगे

  • पाली ज्ञानचन्द पारख भाजपा 7874 से आगे

  • सोजत शोभा चौहान भाजपा10672 से आगे

  • सुमेरपुर जोराराम कुमावत भाजपा 9338 से आगे

  • कामा से ज़ाहिदा खान की जीत

  • भीनमाल में 2 मशीन में आई खराबी

  • अलवर थानागाजी में निर्दलीय कांति मीना 22055 से आगे

  • अलवर तिज़ारा में 6 राउंड में संदीप दायमा 3800 से आगे

  • अलवर कठूमर बाबू लाल बेरवा कोंग्रेस के 12 वोट से आगे

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

मण्डावा में 8 राउंड पुरे
आठवें राउंड में भाजपा नरेंद्र कुमार 680 से आगे
5 राज्यों के रुझान में बढ़त मिलने के बाद लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ता ।
पोकरण - 11 राउंड
बीजेपी से प्रतापपुरी 1793 वोट से आगे
भरतपुर के नदबई से bjp की कृष्णेन्द्र कौर दीपा आगे

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

बीजेपी 82, कांग्रेस 95 और अन्‍य 22 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

बीजेपी 80, कांग्रेस 95 और अन्‍य 25 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

बांसवाडा न्यूज़
गढ़ी में 3 राउंड की गणना पश्चात BJP के श्री कैलाश मीणा 425 मतो से आगे
मीना को अब तक 12247 मत मिले जबकि कांता भील को 11822 मत मिले


श्री गंगानगर विधानसभा की 6 सीटों में 4 सीटों पर बीजेपी एक पर कांग्रेस व एक पर निर्दलीय आगे
सवाई माधोपुर सीट से पांचवे राउंड में कांग्रेस के दानिश अबरार 13012 मतों से आगे
सहर मनीष पंवार कॉंग्रेश 9165 से आगे
पांचवें राउंड में 12527 वोटों से टोंक से सचिन पायलट आगे
पांचवें राउंड में 12527 वोटों से टोंक से सचिन पायलट आगे


झुंझुनू चौथा राउंड
कॉन्ग्रेस बृजेंद्र ओला को 4544
भाजपा राजेंद्र भांबू को 1124
निर्दलीय बबलू चौधरी को 988
निर्दलीय यशवर्धन को 217


मण्डावा में 8 राउंड पुरे
भाजपा नरेंद्र कुमार 680 से आगे

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

बीजेपी 79, कांग्रेस 95 और 25 सीटों पर अन्‍य आगे 

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 94, बीजेपी 80 और अन्‍य 25 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

बीजेपी 83, कांग्रेस 91 और अन्‍य 25 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बीजेपी 80, कांग्रेस 92  और अन्‍य 27 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 101, बीजेपी 79 और अन्‍य 18 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में 101 सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी 80 सीटों पर और अन्‍य 17 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र - मनोहरथाना
राउंड - 9
कैलाश मीना 37763
गोविंद रानीपुरिया 37001
कांग्रेस के कैलाश मीना 762 वोटों से आगे


झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र -
राउंड - 10
नरेंद्र नागर 33070
सुरेश गुर्जर 36435


कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 3365 वोटों से आगे


झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र - डग
राउंड - 10
कालूराम 45877
मदनलाल 39136


बीजेपी के कालूराम मेघवाल 6741 से आगे

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस 98, बीजेपी 85 और अन्‍य 16 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बहुमत से फिर दूर हुई कांग्रेस, बीजेपी 90 तो कांग्रेस 98 सीटों पर आगे, 11 सीटों पर अन्‍य आगे 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बीजेपी 89, कांग्रेस 101 और अन्‍य 9 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस 103, बीजेपी को 91 सीटों पर बढ़त, अन्‍य 5 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

भरतपुर की बयाना विधानसभा में चौथे राउंड के बाद bjp की ऋतु बनावत आगे
भरतपुर की नदबई विधानसभा में bjp आगे
झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र - खानपुर
राउंड - 9


नरेंद्र नागर 29897
सुरेश गुर्जर 33267


कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 3370 वोटों से आगे
झालावाड़ ब्रेकिंग
विधानसभा क्षेत्र - डग
राउंड - 9


कालूराम 41963
मदनलाल 35217


बीजेपी के कालूराम मेघवाल 6746 वोटों से आगे
करौली। सपोटरा विधानसभा क्षेत्र दूसरे राउंड में कांग्रेस के रमेश मीणा 3237 मतो से आगे
भरतपुर की ढींग कुम्हेर से कांग्रेस के विश्वेन्द्र सिंह आगे

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में अन्‍य को 3 सीटों पर बढ़त 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बीजेपी 90, कांग्रेस 106 सीट पर आगे 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बीजेपी 89 सीटों पर आगे, कांग्रेस 107 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 105, बीजेपी 85 और अन्‍य 5 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत ने कहा, राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री कौन होगा, फैसला पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी करेंगे

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में एक बार फिर बहुमत के जादुई आंकड़े से ऊपर हुई कांग्रेस, 105 सीटों के साथ सबसे आगे, बीजेपी को 82 सीट और अन्‍य को 11 सीटों पर बढ़त  

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

  • पाली से भाजपा के ज्ञानचंद पारख से 3683 आगे

  • जैतारण भजपा के अविनाश गहलोत 1617 से आगे

  • बाली से भाजपा के पुष्पेन्द्रसिंह राणावत 5748 से आगे

  • सोजत से भाजपा की शोभा चौहान 5181 से आगे

  • सुमेरपूर से भाजपा के जोराराम 5695 से आगे

  • मारवाड़ से निर्दलीय खुशवीरसिंह जोजावर 440 से आगे

  • सवाई माधोपुर सीट से चौथे राउंड में काँग्रेस के दानिश अबरार 9491 मतों से आगे

  • जालौर से बीजेपी के जोगेश्ववर गर्ग 6 राउंड में 11339 मत से आगे

  • अलवर किशनगढ़ बॉस में भाजपा के रामहेत यादव 9020 से आगे

  • टोंक से चौथे चरण में सचिन पायलट 10514 वोटों से आगे

  • अलवर थानागाजी में निर्दलीय कांति मीना 11015 से आगे

  • बहरोड़ मोहित यादव 2011 से आगे

  • अलवर ग्रामीण कोन्ग्रेस्स टिक राम जुली 15012 से आगे

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बीजेपी 81, कांग्रेस 99 और अन्‍य 19 सीटों पर आगे 

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग


5 राउंड
झालरापाटन से मानवेंद्र सिंह को 16821
वसुंधरा राजे को 27958


वसुंधरा राजे 11137 वोटो से आगे


मनोहरथाना कैलाश को 27441 गोविंद रानीपुरिया को 22941


कैलाश मीना 4500 वोटो से आगे


खानपुर
7 राउंड
नरेन्द्र नागर 22594
सुरेश गुर्जर 26757


कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 4163 वोटो से आगे

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

झुंझुनू में तीन राउंड ओवरआल :


पहला राउंड :
कांग्रेस बृजेंद्र ओला - 2710
भाजपा राजेन्द्र भांबू - 1065
निर्दलीय बबलू चौधरी - 1324
निर्दलीय यशवर्धन - 431


दूसरा राउंड
कांग्रेस बृजेंद्र ओला - 4206
भाजपा राजेन्द्र भांबू - 2062
निर्दलीय बबलू चौधरी - 565
निर्दलीय यशवर्धन - 613


तीसरा राउंड
कांग्रेस बृजेंद्र ओला - 4771
भाजपा राजेन्द्र भांबू - 1722
निर्दलीय बबलू चौधरी - 791
निर्दलीय यशवर्धन - 535

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

भरतपुर शहर से निर्दलीय प्रत्याशी दलबीर सिंह आगे
भरतपुर की कामां सीट से cong की ज़ाहिदा खान आगे

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

सभी 199 सीटों के रुझान सामने आए, अभी कांग्रेस बहुमत से दूर लेकिन सबसे बड़ी पार्टी अभी 98 सीटों पर आगे, बीजेपी 81 सीटों पर आगे, 20 सीटों पर अन्‍य आगे 

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बीजेपी ऑफिस के बाहर पसरा सन्‍नाटा 

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बहुमत से पीछे हुई कांग्रेस, कांग्रेस को 98, बीजेपी 81 और अन्‍य 20 सीटों पर आगे 

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

  • सिरोही: सिरोही विधानसभा सीट से कोंग्रेस के बागी संयम लोढा 6 हजार वोट से बीजेपी से आगे

  • मंडावा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खिचड़ 464 मतों से आगे

  • भरतपुर की ढीग कुम्हेर से bjp के शैलेश सिंह आगे

  • सिकराय से कांग्रेस की ममता भूपेश 5054 मतों से आगे

  • Bhartpur के बैर विधानसभा से BJP के रामस्वरूप कोली पांचवें राउंड में आगे

  • भरतपुर की नगर विधानसभा के छठवें राउंड के बाद bsp प्रत्याशी वाजिब अली आगे

  • भरतपुर के नदबई से कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु कटारा आगे

  • भरतपुर की ढीग कुम्हेर से bjp के शैलेश सिंह आगे

  • अंता में काग्रेंस के प्रमोद जैन भाया 14726 मतों से आगे

  • बीजेपी की शोभारानी 4316 की बढ़त

  • झालावाड़ : मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैलाश मीना को 23146 वोट

  • खानपुर : बीजेपी के नरेंद्र नागर 19389, सुरेश गुर्जर 22707 

  • कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 3318 वोटो से आगे

  • राजाखेड़ा तीसरा राउंड पूरा कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बोहरा 5300 से आगे

  • बीजेपी की चन्द्रकान्ता मेघवाल को 3383 मत मिले

  • कांग्रेस के राकेश बोयत को 2899 मत मिले



  • निर्दलीय सीएल प्रेमी को 1703 मत मिले

  • करौली। करौली विधानसभा में तीसरे राउंड में दर्शन सिंह आगे

  • बांसवाडा : Bjp के बागी हुए राज्य मंत्री धन सिंह रावत 14000 वोटों से चल रहे हैं पीछे कांग्रेस के

  • अर्जुन बामणिया को अब तक मिले 18800 वोट


calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

  • खंडार सीट से पांचवे राउंड में कांग्रेस के अशोक बैरवा 6860 मतों से आगे

  • धौलपुर विधानसभा से बीजेपी की शोभारानी तीसरे राउंड में 4300 मतो से आगे।

  • बांदीकुई से गजराज खटाना 2137 मतों से आगे

  • उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र गुड्डा 72 वोटों से आगे

  • नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजकुमार शर्मा 8200 मतों से आगे

  • नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजकुमार शर्मा 8200 मतों से आगे

  • टोंक से सचिन पायलट 8822 वोटो से आगे

  • सिरोही: सिरोही विधानसभा सीट से कोंग्रेस के बागी संयम लोढा 6 हजार वोट से बीजेपी से आगे

  • मंडावा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खिचड़ 464 मतों से आगे

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

झुंझुनू विधानसभा से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 1386 मतों से आगे
अलवर किशनगढ़बास में बसपा के दीप चंद खेरिया आगे


अलवर थानागाजी में निर्दलीय प्रत्याशी कांति मीना 3078 से आगे
उदयपुरवाटी विधानसभा के कांग्रेसी प्रत्याशी भगवानाराम सैनी 46 मतों से आगे

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

केशवराय पाटन में 6 राउंड के परिणाम


चन्द्रकांता मेघवाल बीजेपी 4675 मत मिले


राकेश बोयत कोंग्रेस 2638 मत मिले


सीएल प्रेमी निर्दलीय को 2044 मत मिले

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

कोटा अपडेट


पीपल्दा से चौथे राउंड में कांग्रेस के रामनारायण मीना 4014 मतों से आगे बीजेपी की ममता शर्मा पीछे


सांगोद से तीसरे राउंड में बीजेपी के हीरालाल नागर 539 मतों से आगे कांग्रेस के भरत सिंह पीछे


कोटा उत्तर से तीसरे राउंड में बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल 1172 मतों से बढ़त में कांगेस के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पीछे


रामगंजमंडी से पांचवे राउंड में बीजेपी के मदन दिलावर 4680 मतों पर आगे कांग्रेस के रामगोपाल बेरवा पीछे


कोटा दक्षिण से तीसरे राउंड में कांग्रेस की राखी गौतम 1365 मतों से आगे बीजेपी के संदीप शर्मा पीछे


लाडपुरा से दूसरे राउंड में बीजेपी की कल्पना देवी 3334 मतों से आगे गुलनाज गुड्डू पीछे

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

कोटा अपडेट


पीपल्दा से चौथे राउंड में कांग्रेस के रामनारायण मीना 4014 मतों से आगे बीजेपी की ममता शर्मा पीछे


सांगोद से तीसरे राउंड में बीजेपी के हीरालाल नागर 539 मतों से आगे कांग्रेस के भरत सिंह पीछे


कोटा उत्तर से तीसरे राउंड में बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल 1172 मतों से बढ़त में कांगेस के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पीछे


रामगंजमंडी से पांचवे राउंड में बीजेपी के मदन दिलावर 4680 मतों पर आगे कांग्रेस के रामगोपाल बेरवा पीछे


कोटा दक्षिण से तीसरे राउंड में कांग्रेस की राखी गौतम 1365 मतों से आगे बीजेपी के संदीप शर्मा पीछे


लाडपुरा से दूसरे राउंड में बीजेपी की कल्पना देवी 3334 मतों से आगे गुलनाज गुड्डू पीछे

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

धार ब्रेकिंग । जिले की 7 विधानसभा में 5 पर कांग्रेस व 2 पर बीजेपी को लीड 
धार जिले की धार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा सिंह गौतम करीब 2 हज़ार मतों से आगे 


धार जिले की मनावर सीट से कांग्रेस के डॉ हीरालाल अलावा आगे ,भाजपा की रंजना बघेल पीछे 


धार जिले की बदनावर सीट से कांग्रेस के राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे 


धार के सरदारपुए से बीजेपी के संजय बघेल 108 वोट से आगे


धार के गंधवानी से कांग्रेस के उमंग सिंघार 2800 से आगे
धार के कुक्षी से कांग्रेस के हनी बधेल 4100 से आगे

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

  • दौसा विधानसभा सीट से 5934 मतों से कांग्रेस के मुरारीलाल आगे

  • बांदीकुई से गजराज खटाना 1527 मतों से आगे

  • गंगापुरसिटी से दूसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्यासी रामकेश मीणा 7586 मतों से आगे

  • बांसवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के अर्जुन बामनिया 6000 वोटों से आगे

  • सिकराय से कांग्रेस की ममता भूपेश आगे

  • महवा से भाजपा के राजेन्द्र मीना आगे

  • लालसोट से भाजपा के रामविलास मीना आगे

  • जालौर के रानीवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह देवल 400 वोटों से आगे

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

भरतपुर के बयाना से bjp की ऋतु बनावत आगे
प्रतापगढ सीट से कांग्रेस के रामलाल मीणा 1402 मतों से आगे चल रहे हैं।
जालौर के भाजपा से जोगेश्वर गर्ग 4459 वोटों से आगे
पिलानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जेपी चंदेलिया 61 मतों से आगे

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

  • बारां:-जिले की चारों विधानसभा मे काग्रेस आगे

  • सिरोही: जगसीराम कोली 21002 वोट, नीरज दांगी 14900 वोत

  • बुंदी विधानसभा में चौथे राउण्ड में बीजेपी के अशोक डोगरा को 6006 मत मिले

  • कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा को 5570 मत मिले

  • फलोदी bjp पबाराम 210 से आगे

  • बारां:-जिले की चारों विधानसभा मे काग्रेस आगे

  • अशोक गहलोत 8254 से आगे

  • 2166 लूनी महेन्द्र विश्नोई कांग्रेस आगे

  • भरतपुर की ढीग कुम्हेर विधानसभा से BJP के डॉ शैलेश सिंह आगे

  • उदयपुरवाटी विधानसभा से भाजपा के शुभकरण चोधरी लगभग 1200 मतो से आगे

  • दिव्या मदेरणा ओसिया कांग्रेश 5305 से आगे

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

करौली ।पहले राउण्ड में सपोटरा से कांग्रेस के रमेश मीणा 400 से आगे
जिस सीट को कांग्रेस आसान मान गई थी उस पर चल रहा है तगड़ा मुकाबला जेपी चंदेलिया और कैलाश मेघवाल में सिर्फ 229 वोटों का अंतर 229 वोटों से कैलाश मेघवाल बीजेपी से आगे चल रहे हैं
पिलानी में चौथे राउंड में भाजपा के कैलाश मेघवाल 221 आगे
मंडावा विधानसभा में कांग्रेस की रीटा चौधरी सेकंड राउंड में 1803 मतों से आगे
करौली। टोडाभीम 2 राउंड पूरे
कांग्रेस पृथ्वीराज मीणा 1921 मतों से आगे
 सवाई माधोपुर की चार सीट में से तीन पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय आगे

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग


तीसरा राउंड
झालरापाटन से मानवेंद्र सिंह 9552
वसुंधरा राजे को 18397 वोट


वसुंधरा राजे 8845 वोटो से आगे

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

एमपी में बीजेपी अब 113 कांग्रेस 109
अलवर शहर मे भाजपा के संजय शर्मा 1929 वोट से आगे
अलवर कठूमर में हुआ बदलाव भाजपा के बाद अब कोंग्रेस के बाबू लाल बेरवा 200 वोट से आगे
बांसवाड़ा की पांच विधानसभाओं की सूचना, दो पर कांग्रेस आगे तो 3:00 पर भाजपा

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

  • अलवर शहर मे भाजपा के संजय शर्मा 1929 वोट से आगे

  • अलवर कठूमर में हुआ बदलाव भाजपा के बाद अब कोंग्रेस के बाबू लाल बेरवा 200 वोट से आगे

  • जालोर के सांचौर से कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम विश्नोई 1480 वोटों से आगे

  • बांसवाड़ा की पांच विधानसभाओं की सूचना, दो पर कांग्रेस आगे तो 3:00 पर भाजपा

  • कोटा : पीपल्दा से चौथे राउंड में कोंग्रेस के रामनारायण मीणा 2647 मतों से आगे

  • सचिन पायलट 5295 आगे

  • भीनमाल से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर समरजीत सिंह 482 वोटों से आगे

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

रामगंजमंडी से 5वें राउंड में बीजेपी के मदन दिलावर 4756 मतों से आगे

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

भरतपुर की ढीग कुम्हेर से शैलेश सिंह BJP आगे

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

अलवर थानागाजी में निर्दलीय कांति मीना 3000 से आगे
अलवर तिज़ारा में भाजपा के संदीप दायमा 7000 वोट से आगे

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

श्री गंगानगर विधानसभा



  • अनूपगढ़ तीन राउंड के बाद बीजेपी की संतोष बावरी कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा से 3394 मतों से आगे

  • गंगानगर पहले राउंड के बाद राजकुमार गौड निर्दलीय बीजेपी की विनीता आहूजा से 1286 मतों से आगे

  • करणपुर पहले राउंड के बाद कांग्रेस के गुरमीत कुन्नर निर्दलीय महेंद्र रस्सेवट से 572 मतों से आगे

  • रायसिंहनगर दो राउंड के बाद बीजेपी के बलवीर लूथरा सीपीएम के श्योपत राम से 3663 मतों से आगे

  • सादुलशहर एक राउंड के बाद कांग्रेस के जगदीश जांगिड़ बीजेपी के गुरवीर बराड़ से 6 मतों से आगे

  • सूरतगढ़ एक राउंड के बाद कांग्रेस के हनुमान मील बीजेपी के रामप्रताप कसनिया से 225 मतों से आगे

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

  • सिरोही: कांग्रेस के बागी संयम लोधा 4 हजार वोट से बीजेपी से आगे

  • जैसलमेर: कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम मेगवाल - 3577 वोटों से आगे

  • भीलवाड़ा सीट से भाजपा के 8394 मतों से आगे

  • मांडल में कांग्रेस के रामलाल जाट 2615 से आगे

  • सहाड़ा में कॉंग्रेस के कैलाश त्रिवेदी 3549 से आगे

  • शाहपुरा में भाजपा के कैलाश मेघवाल 14600 से आगे है

  • किशनगढ से निर्दलीय सुरेश टाक 111 मतों से आगे

  • बूँदी : केशवराय पाटन विधानसभा चंद्रकांता मेघवाल 12855 बीजेपी आगे, राकेश बोयत 10239 कोंग्रेस, सीएल प्रेमी 9345 निर्दलीय

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी 81 तो कांग्रेस 101 सीटों पर आगे, 17 सीटों पर अन्‍य को बढ़त 

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

  • जालौर से बीजेपी के जोगेश्ववर गर्ग 1858 मत से आगे

  • आबू पिंडवाड़ा से बीजेपी प्रत्यासी समाराम 1200 वोट से आगे

  • अलवर कठूमर भजपा के बाबूलाल मैनेजर 1000 वोट से आगे

  • अलवर थानागाजी में निर्दलीय कांति मीना 3000 से आगे

  • अलवर तिज़ारा में भाजपा के संदीप दायमा 7000 वोट से आगे

  • प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से अब कांग्रेस के रामलाल मीणा आगे चल रहे हैं

  • धरियावद विधानसभा सीट से भाजपा के गौतम लाल मीणा आगे चल रहे हैं

  • प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से अभी भी कांग्रेस के रामलाल मीणा आगे चल रहे हैं

  • धरियावद विधानसभा सीट से अभी भी भाजपा के गौतम लाल मीणा आगे चल रहे हैं

  • अजमेर 8 सीटो में से 5 पर कांग्रेस आगे

  • बामनवास सीट से कांग्रेस की इंद्रा मीणा 3880 मतों से आगे

  • बांसवाड़ा में तीसरा राउंड में कुशलगढ़ विधानसभा से बीजेपी से भीमा डामोर आगे

  • Jhunjhunu की मंडावा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की रीटा चौधरी 430 मतों से आगे

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

  • करौली। दूसरे राउंड में करौली विधानसभा में भाजपा के ओपी सैनी आगे

  • सवाई माधोपुर विधानसभा से कॉग्रेश के दानिश अबरार 1243 से आगे

  • मसूदा से कांग्रेस के राकेश पारीक 4486 मतों से आगे

  • उदयपुर- मावली विधानसभा सीट से बीजेपी के धर्म नारायण जोशी 3400 वोटों से आगे

  • पोकरण- बीजेपी के प्रतापपुरी 687 वोटों से आगे। राउंड 4

  • सिरोही: आबू रोड रेवदर से जगसीराम बीजेपी आगे, आबू पिंडवाड़ा से समाराम गरासिया आगे, सिरोही गोपालनमंत्री ओटाराम पीछे, निर्दलीय संयम लोधा आगे

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

  • पीपल्दा से दूसरे राउंड में कांग्रेस के रामनारायण मीना 2464 मतों से आगे

  • सांगोद से दूसरे राउंड में बीजेपी के हीरालाल नागर 313 मतों से आगे

  • कोटा उत्तर से दूसरे राउंड में बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल 100 मतों से बढ़त में

  • रामगंजमंडी से तीसरे राउंड में बीजेपी के मदन दिलावर 3463 मतों पर आगे

  • कोटा उत्तर से दूसरे राउंड में बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल 1007 मतों से आगे

  • जैसलमेर- कांग्रेस से रुपाराम 2400 वोट से आगे। 5 राउंड

  • खानपुर विधानसभा : नरेंद्र नागर 6170, सुरेश गुर्जर 6852, कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 682 वोटों से आगे

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

  • भरतपुर से दलबीर सिंह निर्दलीय आगे

  • कामां से जाहिदा खान cong आगे

  • ढीग कुम्हेर से cong से विश्वेन्द्र सिंह आगे

  • नदबई से BSP से जोगेंद्र अवाना आगे

  • नगर से bsp से वाजिब अली

  • बयाना से bjp की ऋतु बनावत

  • वैर से bjp रामस्वरूप कोहली आगे

  • भोपाल : हुज़ूर विधानसभा से दूसरा राउंड

  • कांग्रेस - 9387, बीजेपी - 8635

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

  • उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गिरिजा व्यास दो राउंड के बाद 882 वोटों से आगे

  • अजमेर उत्तर से भाजपा के वासुदेव देवनानी आगे

  • खंडार से दूसरे राउंड में कांग्रेस के अशोक बैरवा 1693 मतों से आगे

  • केकड़ी से कांग्रेस के रघु शर्मा आगे

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

  • रामगंजमंडी से तीसरे राउंड में बीजेपी के मदन दिलावर 3463 मतों पर आगे

  • कोटा उत्तर से दूसरे राउंड में बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल 1007 मतों से आगे

  • चित्तौड़गढ़- बीजेपी 794

  • Nimbaheda से कांग्रेस 324

  • बड़ीसादड़ी से कांग्रेस 24

  • कपासन से बीजेपी 894

  • बेगू से कांग्रेस 879 से आगे

  • 2166 वोट सेकंड राउंड तक बीजेपी chiitor में आगे

  • मालपुरा में भाजपा के कन्हैयालाल चौधरी 4290 मत मिले

  • आर एलडी से रणवीर पहलवान को 3927 मत मिले

  • 363मतो से भाजपा के कन्हैयालाल चौधरी आगे

  • शाहपुरा में भाजपा के कैलाश मेघवाल सात हजार से आगे

  • श्री गंगानगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार गौड बीजेपी प्रत्याशी विनीता अहूजा से आगे

  • रायसिंहनगर से बीजेपी प्रत्याशी बलवीर लूथरा सीपीएम के श्योपत राम से आगे

  • दूसरे राउंड में झुंझुनू की सूरजगढ़ विधानसभा से भाजपा के सुभाष पूनिया 1200 मतों से आगे

  • BJp के अतुल भंसाली 234 वोट से आगे

  • सिरोही: रेवदर आबू में जगसीराम कोली बेजेपी आगे

  • राजसमन्द विघानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी 2271 वोट से आगे 

  • नाथद्वारा विधानसभा से काग्रेसं प्रत्याशी सी पी जोशी 709 मतो से आगे 

  • कुम्भलगढ़ विधानसभा से भाजपा के सुरेन्द्र सिंह राठोड़ 1282 मतो से आगे

  • भीम विधानसभा से काग्रेसं के सुर्दशन सिह रावत 674 मतो से आगे

  • दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी आगे

  • अजमेर दक्षिण : हेमन्त भाटी - 4046, अनिता भदेल - 3075

  • बाड़मेर कांग्रेस 6000 से

  • चोहटन 3000 आगे कांग्रेस

  • गुड़ामालानी कांग्रेस5000 से ऊपर आगे

  • मसूदा से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पारीक हुए आगे,

  • बाड़मेर कांग्रेस 6000 से

  • चोहटन 3000 आगे कांग्रेस

  • गुड़ामालानी कांग्रेस5000 से ऊपर आगे

  • मसूदा से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पारीक हुए आगे,

  • बीकानेर : रामेश्वर डूडी 3700 vote से पीछे

  • बीडी कल्ला 1369 vote से पीछे

  • अलवर किशनगढ़बॉस से भाजपा के रामहेत यादव 4000 वोट से आगे

  • अलवर ग्रामीण टीकाराम जुली 2007 वोट से आगे

  • चौमू से भाजपा के रामलाल आगे

  • पुष्कर से कांग्रेस की नसीम अख्तर आगे

  • किशनगड़ से भाजपा के विकास चौधरी आगे

  • जैसलमेर- कांग्रेस से रुपाराम आगे 5 राउंड

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

  • सूरजगढ़ विधानसभा से भाजपा की सुभाष पूनिया 400 मतों से आगे

  • छबडा विधानसभा के करण सिंह कांग्रेस के 551 वोटों से आगे

  • कोटपूतली से भाजपा के मुकेश गोयल 21 वोट से आगे

  • मनीषा पवार कांग्रेस 531 से आगे

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

  • पिलानी विधानसभा तीसरे राउंड में भाजपा के कैलाश मेघवाल 359 मतों से आगे

  • सिरोही: दो सीट पर बीजेपी 1 पर निर्दलीय आगे

  • नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के डॉ राजकुमार शर्मा 3840 मतों से आगे

  • अलवर शहर में भाजपा जे संजय शर्मा 700 वोट से आगे

  • आदर्श नगर में कांग्रेस के रफीक खान 6 हजार आगे

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

कामा विधानसभा से कांग्रेस आगे
डीग कुम्हेर से bjp आगे
भरतपुर शहर से दलबीर निर्दलीय आगे

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से अब कांग्रेस के रामलाल मीणा आगे चल रहे हैं


धरियावद विधानसभा सीट से भाजपा के गौतम लाल मीणा आगे चल रहे हैं

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

सरदारपुरा सीट से 6339 वोटों से अशोक गहलोत आगे

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

कोटा जिले की 6 विधानसभाओ में बीजेपी 5 पर और एक पर कांग्रेस आगे

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

डग विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कालूराम मेघवाल 3969 वोट


कांग्रेस के मदनलाल वर्मा 3949 वोट


डग विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कालूराम मेघवाल 30 वोट से आगे

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

Bjp के सम्भु सिंह को अब तक 1223 मत

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

किशनगंज विधानसभा के भाजपा के ललित मीणा 1245 मतों से आगे

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी विधानसभा से निर्दलीय रामकेश मीणा 1056 से आगे चल रहे है

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

नसीराबाद से भाजपा प्रत्याशी आगे
ब्यावर से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

5112 से अशोक गहलोत आगे

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

मसूदा से भाजपा प्रत्याशी आगे

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

झुंझुनू विधानसभा के बूथ नंबर 10 कि पहले राउंड में हुई मतगणना पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस को मिले 272 मत वह बीजेपी को मिले 114 कुल 525 मतों की हुई मतगणना

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

केकड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा आगे

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

जयपुर सिविल लाइन विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास 2467 वोटों से आगे मालवीय नगर से कांग्रेस की अर्चना शर्मा 117 वोटों से आगे

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

अजमेर दक्षिण से हेमन्त भाटी आगे

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

पुष्कर से कांग्रेस की नसीम अख्तर इंसाफ आगे

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

अजमेर उत्तर से देवनानी हुए आगे

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

अलवर मुंडावर विधानसभा में भाजपा के मंजीत चौधरी 800 वोट से आगे

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

कामा विधानसभा से कांग्रेस आगे
डीग कुम्हेर से bjp आगे
भरतपुर शहर से दलबीर निर्दलीय आगे

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

197 सीटों के रुझान सामने आए

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 102, बीजेपी 79, अन्‍य 16 सीटों पर आगे 

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

  • फतेहपुर से भाजपा आगे

  • लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस आगे से

  • धोद से कांग्रेस आगे

  • सीकर से कांग्रेस आगे

  • श्रीमाधोपुर से कांग्रेस आगे

  • दातारामगढ़ से कांग्रेस आगे

  • खंडेला से कांग्रेस आगे

  • नीमकाथाना से कांग्रेस आगे

  • ओसिया से दिब्या मदेरणा कांग्रेश 500 से आगे

  • अयूब खान सुससागर कांग्रेस396 से आगे

  • महेंद्र विश्नोई लूनी कांग्रेस 237 से आगे

  • मनोहरथाना से बीजेपी के गोविंद रानीपुरिया - 5435

  • कांग्रेस के कैलाश मीना को - 4208

  • बीजेपी के गोविंद रानीपुरिया 1233 वोटों से आगे

  • सिरोही: संयम लोधा निर्दलीय बीजेपी से आगे

  • जैसलमेर- 3000 हज़ार से कांग्रेस के रुपाराम आगे

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

  • पीपल्दा से कांगेस के रामनारायण मीना 790 मतों से आगे

  • कोटा उत्तर से बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल 283 मतों से हुए आगे

  • कोटा दक्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा 670 मतों से आगे

  • रामगंजमंडी से बीजेपी के मदन दिलावर 2254 मतों से आगे

  • सांगोद से बीजेपी के हीरालाल नगर 432 मतों से आगे

  • लाडपुरा से बीजेपी की कल्पना देवी 1606 मतों से आगे

  • जालौर : आहोर से कांग्रेस प्रत्याशी सवाराम पटेल 738 वोटों से आगे

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान : रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, कांग्रेस ने पार किया जादुई आंकड़ा

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

बहुमत से एक कदम दूर कांग्रेस 

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस 100 तो बीजेपी 81 सीटों पर आगे, अन्‍य 12 सीटों पर आगे 

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

अब राजस्‍थान में कांग्रेस बहुमत से दो कदम दूर 

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 99 तो बीजेपी 82 और अन्‍य 12 सीटों पर आगे 

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 100 तो बीजेपी 81 सीटों पर आगे, अन्‍य 12 सीटों पर आगे 

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

12 सीटों पर अन्‍य आगे 

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

बहुमत से एक सीट दूर कांग्रेस 

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस को 100 सीटों पर आगे 

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

अब तक 186 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. 13 सीटों के रुझान आने बाकी हैं

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 96 सीटों पर आगे, बीजेपी 79 तो अन्‍य 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

182 सीटों के रुझान आ गए हैं 

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

बीजेपी 76 तो कांग्रेस 95 सीटों पर आगे 

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

180 सीटों के रुझान आ गए हैं, 95 सीटों पर कांग्रेस तो बीजेपी 74 सीटों पर आगे 

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

  • कोटपूतली पहले राउंड में भाजपा मुकेश गोयल 2833

  • कांग्रेश से राजेन्द्र यादव 2812,-- 21 मतों से आगे

  • फलोदी से bjp के पबाराम आगे

  • ओसिया से कांग्रेस की दिव्या आगे

  • सरदारपुरा से अशोक गहलोत 1169 से आगे

  • करौली विधानसभा में भाजपा ओपी सैनी आगे

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

बीजेपी 74 सीटों पर तो कांग्रेस 91 सीटों पर आगे चल रहे हैं

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

11 सीटों पर अन्‍य प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं 

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

176 सीटों के रुझान आ चुके हैं

calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

  • बिलाड़ा से निर्दली प्रत्याक्षी विजेंदर झाला 177 वोट से आगे

  • श्री गंगानगर की अनूपगढ़ विधानसभा में पहले राउंड के बाद से बीजेपी की संतोष 1439 वोट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा से आगे

  • जालौर : आहोर से कांग्रेस प्रत्याशी सवाराम पटेल 3100 वोटों से आगे

  • राजसमन्द विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी 2271 वोट से आगे ।

  • कोटा पीपल्दा से कांगेस के रामनारायण मीना 790 मतों से आगे

  • कोटा उत्तर से बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल 283 मतों से हुए आगे

  • कोटा दक्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा 670 मतों से आगे

  • रामगंजमंडी से बीजेपी के मदन दिलावर 2254 मतों से आगे

  • सांगोद से बीजेपी के हीरालाल नगर 432 मतों से आगे

  • लाडपुरा से बीजेपी की कल्पना देवी 1606 मतों से आगे

  • आहोर से कांग्रेस प्रत्याशी सवाराम पटेल 738 वोटों से आगे

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

बूँदी विधानसभा व केशवराय पाटन से बीजेपी आगे 



बूँदी से अशोक डोगरा 1519 मत से आगे 



केशवराय पाटन से चन्द्रकान्ता मेघवाल 900 मत से आगे 



हिंडोली में कॉग्रेस आगे 



अशोक चन्दना 3900 से आगे

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

शेर गढ़
भाजपा
बाबु सिंह आगे 520 से

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

सांगानेर से भाजपा के अशोक लाहोटी आगे

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

करौली। सपोटरा विधानसभा से कांग्रेस के रमेश मीना आगे

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

पहला राउंड
वसुंधरा राजे - 6279 वोट
मानवेंद्र - 2024 वोट

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

करौली। टोडाभीम विधानसभा से पहले राउंड में कांग्रेस के पृथ्वीराज मीना आगे

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

भोपाल उत्तर से आरिफ अकील 1400 वोट से आगे।

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

झुन्झुनु की खेतड़ी विधान सभा से काँग्रेस के डॉ जितेंद्र सिंह आगे


पहले राऊंड की मतगणना मे डॉ जितेंद्र सिंह 392 वोटो से आगे

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

हुज़ूर से नरेश ज्ञानचंदानी 2245 वोट आगे

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

बाड़मेर,चोहटन से कांग्रेश आगे

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

लोहावट में कांग्रेस के किशना राम 855 से आगे

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

लोहावट में कांग्रेस के किशना राम 855 से आगे

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

शेरगढ़ से कांग्रेश मीना कवर 653से आगे

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

जालौर


साँचोर 1280 वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम विश्नोई आगे

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

बारां'-जिले की किसी विधानसभा का नही आया अभी तक पहला रूझान

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

राजसमन्द जिला
राजसमन्द विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी पहले राउण्ड में आगे

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

शेरगढ़
कांग्रेस 63 मत से आगे
लोहावट से कांग्रेस किशना राम 635 से आगे

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

झालावाड़ ब्रेकिंग


खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर आगे


डग से कांग्रेस के मदनलाल वर्मा आगे


झालरापाटन से बीजेपी की वसुंधरा राजे आगे


मनोहरथाना से बीजेपी के गोविंद रानीपुरिया आगे

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

प्रतापगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के रामलाल मीणा आगे

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

जैसलमेर- 5700 से कांग्रेस के रुपाराम आगे
पोकरण- 1265 से कांग्रेस के शाले मोहम्मद आगे

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

बाड़मेर,गुड़ामालानी से कांग्रेस आगे

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

उदयपुर


गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रताप लाल भील आगे

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

पहले राउंड समाप्त होने के बाद के नतीजे
खेरवाड़ा विधानसभा सीट से पहले राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ दयाराम परमार 1400 वोटो से आगे।
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के फूल सिंह मीणा 444 वोटों से आगे।
वल्लभनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के गजेंद्र सिंह शक्तावत 700 वोटों से आगे।
जालौर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल खराड़ी 400 वोटों से आगे।
उदयपुर शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कटारिया 40 वोटों से आगे

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर आगे

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

मावली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्म नारायण जोशी आगे

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

बाड़ी से कांग्रेज़ के गिर्राज मलिंगा डाक मतपत्रों में सबसे अधिक मत पाने वाले प्रत्याशी।

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

हिंडोली विधानसभा से कांग्रेस आगे


 


कोंग्रेस के अशोक चाँदना 6100 मत मिले



बीजेपी ओमेंद्र सिंह 2200 मत मिले

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

धरियावद विधानसभा में भाजपा के गौतम लाल मीणा आगे चल रहे हैं

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

देवली उनियारा से हरीश मीना आगे

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

झालावाड़-डग विधानसभा से भाजपा के कालूराम आगे

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

झालावाड़-- मानोहरथाना विधानसभा से भाजपा के गोविंद रानीपुरिया आगे

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

निवाई से प्रशांत बैरवा चल रहे आगे

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

मालपुरा से आर एल डी प्रत्याशी रणवीर पहलवान आगे

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

टोंक विधानसभा सीट से आगे चल रहे पायलट

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

रेवदर- भाजपा के जगसीराम 395 वोट से आगे

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

पहले राउंड में टोंक से सचिन पायलट 2100वोटों से आगे

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

राजाखेड़ा से कांग्रेस आगे, धोलपुर से भाजपा आगे

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

जैसलमेर-कांग्रेस रुपाराम आगे
पोकरण- साले मोहम्मद आगे

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

अब तक 172 सीटों के रुझान सामने आए, बीजेपी 72, कांग्रेस 91 तो 9 सीटों पर अन्‍य आगे 

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

बूँदी विधानसभा व केशवराय पाटन से बीजेपी आगे 


बूँदी से अशोक डोगरा 1519 मत से आगे 


केशवराय पाटन से चन्द्रकान्ता मेघवाल 900 मत से आगे 


हिंडोली में कॉग्रेस आगे 


अशोक चन्दना 3900 से आगे

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

बिलाड़ा से निर्दली प्रत्याक्षी विजेंदर झाला 177 वोट से आगे

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

श्री गंगानगर की अनूपगढ़ विधानसभा में पहले राउंड के बाद से बीजेपी की संतोष 1439 वोट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा से आगे

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

जालौर : आहोर से कांग्रेस प्रत्याशी सवाराम पटेल 3100 वोटों से आगे

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

करौली:  सपोटरा विधानसभा से कांग्रेस के रमेश मीना आगे

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में 168 सीटों के रुझान आ गए हैं, कांग्रेस 91 तो बीजेपी 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, 9 सीटों पर अन्‍य आगे 

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

9 सीटों पर अन्‍य को बढ़त 

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बीजेपी 69, कांग्रेस 81

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

अन्‍य 6 सीटों पर आगे 

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

5 सीटों पर अन्‍य के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं


 

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

145 सीटों के रुझान आ गए हैं, कांग्रेस 81 तो बीजेपी 51 सीटों पर आगे है

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

4 सीटों पर अन्‍य प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं 

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

अब तक 144 सीटों के रुझान आ गए हैं, कांग्रेस 81 तो बीजेपी 59 सीट पर आगे 

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

नागौर - जायल


कांग्रेस की मंजू मेघवाल आगे - 2900 मत मिले, 452 मतों से आगे 

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

उदयपुर शहर विधानसभा से गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया आगे गिरिजा व्यास पीछे,मावली से धर्म नारायण जोशी बीजेपी से आगे

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

बूँदी विधान सभा मे पहले राउण्ड में अशोक डोगरा के  बीजेपी 5369 से आगे


कोंग्रेस के हरिमोहन शर्मा 3881 पर

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

भीनमाल से समरजीत सिंह 6051
पूराराम चौधरी 3881


2080 वोट से कांग्रेस के समरजीत आगे

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

भरतपुर में मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम परिसर में बनाये गए मीडिया सेन्टर से मीडियाकर्मियों को किया बाहर, मीडियाकर्मियों हुए आक्रोशित, ज़िलाधिकारी संदेश नाइक के आदेश पर बाहर किये गए मीडियाकर्मी

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

सिरोही: आबू पिंडवाड़ा बीजेपी प्रत्याशी समाराम 2हजार वोट से कोंग्रेस से आगे

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

3 सीटों पर अन्‍य को बढ़त हासिल है 

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

127 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, कांग्रेस 73 तो बीजेपी 51 सीटों पर आगे चल रही है 

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

अब तक 124 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं 

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 70 तो बीजेपी 51 सीटों पर आगे चल रही है

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 67 तो बीजेपी 51 सीटों पर बढ़त 

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

3 सीटों पर अन्‍य को बढ़त 

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

अब तक 102 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं 

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 61 तो बीजेपी 38 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बीजेपी 38 तो कांग्रेस 54 सीट पर आगे 

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 54 तो बीजेपी 31 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

अब तक 88 सीटों के रुझान आ चुके हैं

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस 52 तो बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

199 में से 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं 

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 38 तो बीजेपी 20 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 36 तो बीजेपी 18 सीट पर आगे चल रही है 

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस बीजेपी से दोगुनी सीट पर आगे चल रही है 

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 34 और बीजेपी 17 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 31 और बीजेपी 17 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

अब तक 43 सीटों के रुझान आ चुके हैं 

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

एक सीट पर अन्‍य का प्रत्‍याशी आगे चल रहा है 

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

बीजपी को 15 तो कांग्रेस को 27 सीटों पर बढ़त 

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

अन्‍य भी एक सीट पर आगे चल रहा है 

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस 25 तो बीजेपी 13 सीट पर आगे चल रही है 

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस 21 सीटों पर बढ़त हासिल हो चुकी है, वहीं 13 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है 

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 19 और बीजेपी को 11 सीटों पर बढ़त 

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 16 और बीजेपी को 10 सीटों पर बढ़त 

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

बीजेपी 10 सीट पर आगे और कांग्रेस 12 पर बढ़त बना चुकी है 

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 13 सीटों पर आगे, बीजेपी को 8 सीट पर बढ़त 

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 11 और बीजेपी 8 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

बीजेपी 6


कांग्रेस 9 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

मालवीय नगर : बीजेपी पोस्‍टल बैलेट की गिनती में आगे

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

जालौर एडीएम व पूर्व प्रधान शमशेर अली के बीच तनातनी, कर्मचारियों के पोस्ट बैलेट को लेकर हुई हॉट टॉक, जालोरी एडीएम ने दिया पूर्व प्रधान को धक्का

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

झालरापाटन से मुख्‍यमंत्री वसंधरा राजे, टोंक से सचिन पायलट और सरदारपुर से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत राजस्‍थान के सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं 

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी 5 सीट पर बढ़त बनाए हुए है 

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

199 सीटों पर हुए हैं चुनाव, बसपा प्रत्‍याशी के निधन के बाद एक सीट पर मतदान नहीं हुआ था. 

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में कांग्रेस 8 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

बीजेपी 3 तो कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है

calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

बीजेपी 2 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अब 5 सीटों पर आगे चल रही है 

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

बीजेपी 2 सीट पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 4 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है 

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

झालरापाटन मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे की परंपरागत सीट रही है. वह अपने प्रतिद्वंद्वी मानवेंद्र सिंह से आगे चल रही हैं 

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में बीजेपी और कांग्रेस 1-1 से बराबरी पर 

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

टोंक से सचिन पायलट भी आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में, झालरापाटन से मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे आगे 

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

मतगणना शुरू 


राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती शुरू हो गई है. पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. उसके बाद ईवीएम (EVM) में पड़े वोटों की गिनती होगी. 

calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. उसके बाद ईवीएम (EVM) में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी. 

calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

झुंझुनू में मतगणना अब से थोड़ी ही देर में
झुंझुनू के सेठ मोतीलाल कॉलेज में अभी कुछ ही देर में शुरू होने वाली है मतगणना, सेठ मोतीलाल कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की लगी है काफी भीड़, पुलिस प्रशासन ने कॉलेज के आसपास और पूरे क्षेत्र में लगा रखा है जाब्ता, सभी समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कर रहे हैं दुआएं.

calenderIcon 07:32 (IST)
shareIcon

आज तय होगी सियासत की तस्वीर
हाड़ौती में बच पाएगा गढ़ या दरकेंगी दीवारें, कोटा जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना होगी जेडीबी कॉलेज में, रामगंजमंडी का रुझान आएगा सबसे पहले, चुनावी नतीजे प्रदेश की राजनीति के मिजाज को करेंगे बयां, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, कोटा दक्षिण में 16, कोटा उत्तर में 17, रामगंजमंडी में 18, पीपल्दा में 18, सांगोद में 18, और लाडपुरा विधानसभा की 19 राउंड में होगी मतगणना.

calenderIcon 06:38 (IST)
shareIcon

जयपुर में दो जगह होगी मतगणना
जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की गिनती अब से थोड़ी ही देर बाद शुरू हो जाएगी. 19 विधानसभा क्षेत्रों के 347 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला होगा. जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में 10 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती होगी. राजस्थान कॉलेज में 9 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी. मतगणना के लिए 19 कमरों में 220 टेबल लगाई गई हैं. डाक मतपत्र एवं ईटीबीपीएस मतगणना के लिए 51 टेबल लगाई गई हैं.

calenderIcon 06:27 (IST)
shareIcon

बांसवाडा : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा करेंगी 
मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मुख्‍यमंत्री पूजा अर्चना करेंगी और उसके बाद जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगी. राजे तलवाड़ा हवाई पट्टी पर आज सुबह उतरेंगी ओर वहां से कार द्वारा 7:40 बजे मंदिर जाएंगी. 9 बजे वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. राजे हमेशा मतगणना के दिन त्रिपुरा सुंदरी में ही रहती हैं. पिछले चुनाव के दौरान भी राजे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के गर्भ गृह में साधना कर रही थी परिणाम घोषित होने पर ही गर्भ गृह से बाहर आई थी.