logo-image

पंजाब के फगवाड़ा में मायावती ने कहा, 'आरक्षण को खत्म करने की साजिश चल रही है, बीजेपी और कांग्रेस से बच कर रहो'

पंजाब में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती फगवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित कर रही हैं।

Updated on: 30 Jan 2017, 01:59 PM

नई दिल्ली:

पंजाब में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती फगवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित कर रही हैं। इस रैली के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती दोपहर करीब दो बजे बरनाला में भी एक जनसभा को संबोधित करने वाली हैं।

बता दें कि बसपा पंजाब में अकेले ही अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है। बसपा के लिहाज से पंजाब इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पूरे देश में सबसे ज्यादा दलित समुदाय इस राज्य में बसता है।

LIVE अपडेट- पढ़िए क्या बोल रही हैं मायावती- 

आपको अपना वोट बीएसपी को ही देना है। बीएसपी किसी चुनाव में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करती है। हम सबकुछ करके ही दिखाते हैं।

बीजेपी ने 2014 में कई लुभावने वादे किए थे। अच्छे दिन की बात की थी। 100 दिन के अंदर स्विस बैंक से पैसे आने की बात कही थी। नोटबंदी के कारण पूरे देश में गरीब लोगों को तोड़ दिया है

आपको सब पार्टियों से सावधान रहना है और सब पार्टियों के लुभावने वायदों से बचना है

अगर आप पंजाब में बीएसपी की सरकार चाहते हो तो यूपी की तरह हमारी सरकार बनवाओ ताकि हम सब धर्मों का ध्यान रख सकें

यूपी में हमने सभी वर्गो का ध्यान रखा है। यूपी की जनता ये आज भी याद करती है। पंजाब में गरीब लोग काफी परेशान है

हमने यूपी में कई योजनाओं से लोगों को फायदा पहुंचाया है। यूपी में गरीब लोगों की बहुत मदद की है। यूपी में हमने चार बार सरकार बनाई है और हमने सर्व समाज का ध्यान रखा है

आजादी के बाद से अब तक यह पार्टियां पूंजीपतियों की वजह से सत्ता में आ जाती हैं और उनको ही फायदा देती हैं

# आरक्षण के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसकी समीक्षा के लिए साजिश हो रही है

# आरक्षण को हटाने की साजिश चल रही है। पूरे देश में अल्पसंख्यक लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। न ही वे सुरक्षित नजर आ रहे हैं। इसका जिक्र सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी है

# कांग्रेस और बीजेपी के लोगों ने धोखा दिया: मायावती

# सभी वर्गों का हम ख्याल रखते हैं। लोगों को हमारे विजन पर भरोसा है

# बादल सरकार की मानसिकता जातिवादी