logo-image

कश्मीरी आतंकवादी जाकिर मूसा पंजाब में, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

खुफिया रिपोर्टो में बताया गया है कि मूसा सिख के भेष में पगड़ी पहने छिपा हुआ हो सकता है. वह अंसार गजवत-उल-हिंद प्रमुख है और माना जाता है कि वैश्विक आतंकवादी समूह के साथ जुड़ा हुआ है.

Updated on: 06 Dec 2018, 12:05 PM

नई दिल्ली:

कश्मीरी आतंकवादी जाकिर मूसा के पंजाब में छिपे होने की खुफिया रिपोर्टों के बाद बठिंडा और फिरोजपुर जिलों में गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. खुफिया रिपोर्टो में बताया गया है कि मूसा सिख के भेष में पगड़ी पहने छिपा हुआ हो सकता है. वह अंसार गजवत-उल-हिंद प्रमुख है और माना जाता है कि वैश्विक आतंकवादी समूह के साथ जुड़ा हुआ है.

सेना के जवान, पंजाब पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों को बठिंडा रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण और आसपास के स्थानों में तैनात किया गया है और गुरुवार अल सुबह से जांच की जा रही है.

दोनों जिलों में जनता को जागरूक व सचेत करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न जगहों पर मूसा की तस्वीरों वाले पोस्टर लगा रखे हैं जिनमें से एक में वह सिख के भेष में है. 

इससे पहले नवंबर में भी पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर के सीमावर्ती जिलों में मूसा के छिपे होने की सूचना के बाद पोस्टर लगाए गए थे.

और पढ़ें- 6 दिसम्बर 1992 की घटना ने बदल दी बीजेपी और देश की राजनीति का भविष्य

कश्मीर घाटी में अल-कायदा के एक सेल, आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएच) का प्रमुख मूसा पंजाब के स्थानों और लोगों से अच्छी तरह से परिचित है.