logo-image

पंजाब में महंगी हुई बिजली, 7 फीसदी से 12 % तक बढ़ोतरी

पंजाब में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। स्टेट पावर कॉरपोरेशन ने 9.33 फीसदी तक बिजली की दर बढ़ाने की घोषणा की है। पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलरिटी अथॉरिटी ने नये टैरिफ दरों का ऐलान किया है।

Updated on: 23 Oct 2017, 02:48 PM

नई दिल्ली:

पंजाब में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। स्टेट पावर कॉरपोरेशन ने 9.33 फीसदी तक बिजली की दर बढ़ाने की घोषणा की है। पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलरिटी अथॉरिटी ने नये टैरिफ दरों का ऐलान किया है। अथॉरिटी के नये आदेशों के अनुसार दलितों तथा किसानों को 200 यूनिट फ्री मिलती रहेगी।

नये टैरिफ दरों के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं को 7 फीसदी से 12 % तक अधिक बिजली का बिल चुकाना होगा। वहीं कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिये 8.5% से 10.5% तक बढ़ोतरी होगी।

नई दरों के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं को 0-100 यूनिट्स तक 46 पैसे, 101-300 यूनिट्स तक 41 पैसे, 301-500 यूनिट्स तक 59 पैसे और 500 यूनिट्स से ज्यादा पर 80 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार के अध्यादेश के खिलाफ हाई कोर्ट में PIL, बीजेपी में भी उठे विरोध के सुर

इसके अलावा पिछड़े वर्ग की सब्सिडी 700 करोड़़ और फ्रीडम फाइटर्स को एक करोड की सब्सिडी दी जाएगी।

रेगुलेटरी कमीशन ने यह भी कहा कि सरकार ने पिछले साल की सब्सिडी का 2900 करोड़ रुपया भी पावरकॉम को नहीं दिया है जो नए साल के टैरिफ आर्डर में ही जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने RSS कार्यकर्ता की हत्या की निंदा की, कहा- हिंसा स्वीकार नहीं