logo-image

पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम: पीएम मोदी ने अमरिंदर सिंह को जीत और जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार केप्टन अमरिंदर सिंह को जीत और जन्मदिन की बधाई दी है।

Updated on: 11 Mar 2017, 02:44 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार केप्टन अमरिंदर सिंह को जीत और जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात की और पंजाब में जीत के लिए बधाई दी। साथ ही जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना है।'

पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को करारी हार मिली है और वह तीसरे नंबर पर है। वहीं पंजाब में पहली बार हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही।

विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

रुझान के मुताबिक कांग्रेस 74, आप 24 और शिअद और बीजेपी गठबंधन 19 सीटों पर आगे है।