logo-image

मजीठिया से माफी मांगने पर फ़ज़ीहत, सिद्धू बोले- केजरीवाल ने पंजाब का किया अपमान

पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पंजाब के लोगों का अपमान है।

Updated on: 16 Mar 2018, 03:11 PM

नई दिल्ली:

अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से लिखित माफी मांगने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अब ख़ूब फ़जीहत हो रही है।

पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पंजाब के लोगों का अपमान है।

उन्होंने कहा, 'यह पंजाब के लोगों का अपमान है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे केजरीवाल ने पंजाब में आप (आम आदमी पार्टी) की हत्या कर दी हो। यह आप पार्टी के अस्तित्व को ख़त्म करने जैसा है। अब वे पंजाब को लोगों के सामने किस मुंह से ड्रग्स के ख़िलाफ बोलेंगे।'

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केजरीवाल के माफी नामे पर कहा, 'यह आप की ओछी राजनीति को दर्शाती है। वह गलत प्रचार-प्रसार कर रही है। उन्होंने पूरा चुनाव झूठ पर लड़ा था। यह अच्छा है कि उन्होंने अपने झूठ को स्वीकार किया।'

वहीं आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने कहा है कि पंजाब में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को गहरा आघात हुआ है। उन्होंने कहा, 'केजरीवाल कैसे मजीठिया से माफी मांग सकते हैं जबकि राज्य सरकार की एसटीएफ ने हाई कोर्ट में मजबूत सबूत रखे हैं।'

और पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी माफी, पंजाब नेताओं और विश्वास ने उठाए सवाल

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने से हम पूरी तरह स्तब्ध हैं। हमें इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि हमसे इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई।'

इस मामले में कुमार विश्वास ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर तंज कसते हुए कविता पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, 'एकता बांटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है।'

गौरतलब है कि गुरुवार को केजरीवाल ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान ड्रग माफिया बोलने को लेकर लिखित माफी मांगी थी। जिसके बाद से राजनीति गर्म हो गई है।

और पढ़ें- केजरीवाल के माफीनामे से नाराज भगवंत मान ने दिया 'आप' से इस्तीफा