logo-image

पूर्व सीएम और अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह बरनाला के बेटे ने AAP का दामन थामा

आम आदमी पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बरनाला पार्टी में लुधियाना जिले के खन्ना शहर में शामिल हुए। इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी वहां मौजूद थे।

Updated on: 05 Jan 2017, 10:54 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह बरनाला के बेटे जसजीत सिंह बरनाला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

आम आदमी पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बरनाला पार्टी में लुधियाना जिले के खन्ना शहर में शामिल हुए। इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी वहां मौजूद थे।

पंजाब में 117 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव 4 फरवरी को होना है। राज्य में अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से सत्ता के दमदार दावेदार के रूप में उभरी है।

बरनाला सीएम रहने के अलावा तमिलनाडु, उत्तराखंड और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं।