logo-image

सुखबीर सिंह बादल ने कहा-मां बदल लेते हैं सिद्धू, 6 महीने में छोड़ देंगे कांग्रेस

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सिद्धू हर दूसरे दिन अपनी मां बदल लेते हैं और 6 महीने के अंदर कांग्रेस छोड़ देंगे।

Updated on: 16 Jan 2017, 06:03 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सिद्धू हर दूसरे दिन अपनी मां बदल लेते हैं और 6 महीने के अंदर कांग्रेस छोड़ देंगे।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "नवजोत सिंह एक मानव बम हैं और मैं लिखकर दे सकता हूं कि वो 6 महीने के अंदर कांग्रेस छोड़ देंगे।"

नवजोत सिंह सिद्धू के मां वाले बयान पर सुखबीर सिंह बादल ने चुटकी ली और कहा "सिद्धू हर दूसरे दिन अपनी मां बदल लेते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वो बताएं उनकी कितनी मां हैं।"

कांग्रेस में शामिल होने के समय नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि बीजेपी कैकेयी, अकाली मंथरा है और उनके लिये कांग्रेस कौशल्या की तरह है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में आए सिद्धू बीजेपी पर हमलावर, बोले- 'वह अकाली बचायें, मैं पंजाब' पढ़िए, सिद्धू के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें 

सिद्धू ने कांग्रेस में शामिल होने दौरान हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि "मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं। मेरी घर वापसी हुई है। मेरा अस्तित्व कांग्रेस है। कांग्रेस में आकर जड़ों से जुड़ गया, मेरे पिता बरसों तक कांग्रेस में रहे। ये सिद्धू की निजी लड़ाई नहीं, पंजाब की लड़ाई है।"

कांग्रेस में शामिल होने के पहले सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर भी बातचीत चल रही थी।