logo-image

अकाली, भाजपा, कांग्रेस की आप के खिलाफ साठगांठ: केजरीवाल

ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने पूछा, "क्या बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ रही हैं।"

Updated on: 29 Jan 2017, 09:24 PM

highlights

  • क्या बीजेपी-अकाली कांग्रेस मिलकर लड़ रही है चुनाव ?
  • आरएसएस कांग्रेस के लिए वोट करने का भेज रही है संदेश

नई दिल्ली:

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। ट्वीटर के जरिए उन्होंने तीनों दलों पर मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें 'सूत्रों' से पता चला है कि शिरोमणि अकाली दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पंजाब में मतदाताओं को उनके लिए 'वोट न करने' और 'कांग्रेस के लिए वोट करने' के संदेश भेज रहे हैं।

ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने पूछा, "क्या बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ रही हैं।"

2014 लोकसभा चुनावों में आप पंजाब में 33 विधानसभा क्षेत्रों में आगे रही थी, वहीं कुछ क्षेत्रों में यह दूसरे स्थान पर रही थी। अब आप की नजर ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने पर है।

इसे भी पढ़ेंः 'आप' ने फर्जी लेटर वायरल करने का आरोप प्रशांत किशोर पर लगाया

(आईएएनएस इनपुट के साथ)