logo-image

विधानसभा चुनाव: गोवा में 83 फीसदी हुई वोटिंग, पंजाब में 70 फीसदी

पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिये वोटिंग जारी है। पंजाब की 117 सीटों और गोवा में 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का भाग्य शनिवार शाम को ईवीएम में बंद हो जाएगा।

Updated on: 04 Feb 2017, 07:08 PM

नई दिल्ली:

पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिये वोटिंग जारी है। पंजाब की 117 सीटों और गोवा में 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का भाग्य शनिवार शाम को ईवीएम में बंद हो जाएगा।

पंजाब चुनाव में कांग्रेस और अकाली-बीजेपी गठबंधन के अलावा आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस चुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन की साख दांव पर है। गठबंधन पिछले 10 साल से राज्य में सत्ता में है। जिसका मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से है। आप पहली बार पंजाब चुनाव में हाथ आजमा रही है।

चुनाव में 1.98 करोड़ से अधिक मतदाता 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे जिसमें 81 महिलाएं और एक ट्रांसजैंडर उम्मीदवार है। अमृतसर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी शनिवार को हो रहा है। मतगणना 11 मार्च को होगी।

--------------------------------------------------------------------

विधानसभा चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: गोवा चुनाव से जुड़े Live अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: पंजाब चुनाव से जुड़े Live अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

इंग्लिश में न्यूज अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: क्या प्रकाश सिंह बादल का बतौर मुख्यमंत्री आखिरी चुनाव है?

--------------------------------------------------------------------

वहीं गोवा में चतुष्कोणीय मुकाबला है। जिसमें बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी मैदान में हैं। इसके अलावा दूसरे राजनीतिक दल भी मैदान में हैं।

लाइव अपडेट्स:-

चुनाव आयोग के अनुसार गोवा में मतदान शांतिपूर्ण रहा

05:20 बजे

पंजाब में वोटिंग खत्म

05:20 बजे

पंजाब में एक घंटे देर से शुरू हुई थी वोटिंग

05:20 बजे

गोवा में वोटिंग खत्म

05:20 बजे

पंजाब में अब तक 66 प्रतिशत वोटिंग

दोपहर 3.30 बजे

पंजाब में 55% मतदान

3:25 बजे
फिरोजपुर जिले में गुरु हर सहाय एरिया के पोलिंग बूथ के पास बाइकसवार शख्स ने चलाई गोली। किसी के घायल होने की खबर नहीं।

3:20 बजे: गोवा में 3 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान

3:14 बजे: पंजाब में दोपहर ढाई बजे तक 48 प्रतिशत मतदान

2:00 बजे: पटियाला में अमरिंदर सिंह ने डाला वोट

1:35 बजे: पंजाब में दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत पड़े वोट

1:26 बजे: गोवा में अब तक 53% मतदान

12:37 बजे: बीजेपी-गोवा चुनाव पर बोले लालू प्रसाद यादव, बीजेपी का सफाया हो जाएगा, यही संकेत मिल रहा है

12:17 बजे: हंस राजहंस ने वोट डालने के बाद कहा, बीजेपी-अकाली दल जीतेगी और प्रकाश सिंह बादल छठी बार पंजाब के CM बनेंगे

12:04 बजे: सिद्धू ने कहा, इस धर्मयुद्ध में सत्य की जीत होने वाली है। हम श्योर हैं कि सरकार कांग्रेस की ही बनेगी, यहां से कांग्रेस के झंडे में डंडा लगेगा

11:50 बजे: सिद्धू ने कहा, कांग्रेस की उभार के साथ राहुल को बड़ा गिफ्ट देंगे

11:44 बजे: पंजाब में 11:30 बजे तक मात्र 14 प्रतिशत पड़े वोट

11:41: गोवा में सुबह 11 बजे तक पड़े 34 प्रतिशत वोट

11:30 बजे: भज्जी ने कहा, पहले 2 पार्टियां थीं, अब 3 हैं काफी वोट डायवर्ट होंगे पर जो भी जीते वो पंजाब को अपनी पार्टी से पहले रखे

11:20 बजे : हरभजन सिंह के साथ वोटर ने ली सेल्फी

11:14 बजे: क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर में डाला वोट

11:08 बजे: प्रकाश सिंह बादल ने कहा, अमरिंदर सिंह दल-बदलू हैं। मुझे 70 साल का अनुभव है, मैंने पंजाब और भारत के लिए लड़ाई लड़ी है। यह तो छोटी सी लड़ाई है।

10:58 बजे: सुखबीर सिंह बादल ने कहा, हम पिछली बार से भी ज्यादा बड़ी जीत दर्ज करेंगे, अमरिंदर सिर्फ ड्रामा करते हैं और AAP तीसरे नंबर है।

10:56 बजे: प्रकाश सिंह बाद ने पंजाब के लांबी में डाला वोट

सुबह 10.03 बजे: पंजाब में सुबह 9.30 बजे तक 8 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से पंजाब के मजिठा के बूथ संख्या 35 पर अब भी वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है।

सुबह- 10 बजे: आप के भगवंत मान ने मोहाली के सरकारी स्कूल (बूथ संख्या- 126) पर डाला अपना वोट

सुबह- 9.50 बजे: आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत घुग्गी ने बठिंडा के एक पोलिंग बूथ अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद घुग्गी ने कहा- 'मत हमारा अधिकार इसका इस्तेमाल जरूर होना चाहिए'

सुबह- 9-35 बजे:वोट डालने के बाद परगट सिंह ने कहा- 'पंजाब में कांग्रेस की सरकार आ रही है। मैच जीतेंगे और लंबे-चौड़े गोल होंगे

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रनीत कौर ने भी जताया जीत का भरोसा। कहा- 'हम पॉजिटिव हैं और हमें जीत के पूरा भरोसा है।'

सुबह- 9.25 बजे: कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने जालंधर के बूथ संख्या 66 में अपना वोट डाला

सुबह- 9.05 बजे: जालंधर के बूथ नंबर 66 पर ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से देर से शुरू हुई वोटिंग

सुबह- 8.58 बजे: गुरदासपुर (पंजाब)- सुच्चा सिंह छोटेपुर ने अपना वोट डाला

सुबह 8:00 बजे: पंजाब में मतदान शुरू

7.30 बजे: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने डाला वोट

वोट डालने के बाद पर्रिकर ने कहा- 'शुरुआती रुझान बताते हैं कि आज गोवा में पिछले साल के 84 फीसदी से भी ज्यादा मत डाले जाएंगे। बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी'

सुबह 7:00 बजे: गोवा में मतदान शुरू