logo-image

आरबीआई आम लोगों को दे सकता है खुशखबरी, बढ़ेगी नकदी निकासी की सीमा

ऐसा माना जा रहा है कि इस बार की घोषणा में रिजर्व बैंक 24,000 की सीमा को भी बढ़ाने की भी घोषणा कर सकता है।

Updated on: 16 Jan 2017, 01:33 PM

नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक बार फिर आम लोगों को खुशखबरी दे सकता है। आरबीआई एक बार फिर पैसे की निकासी की सीमा बढ़ाने की घोषणा कर सकता है।

इससे पहले 1 जनवरी 2017 को एटीएम से नगदी निकासी की सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई थी। लेकिन तब भी 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा गया था।

ऐसा माना जा रहा है कि इस बार की घोषणा में रिजर्व बैंक 24,000 की सीमा को भी बढ़ाने की भी घोषणा कर सकता है।

दरअसल, 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद एटीएम से पैसे निकालने की सीमा 4,500 रुपये कर दी गई थी जिसे बाद में घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया था।

जैसे ही 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों की मियाद खत्म हुई रोजाना एटीएम निकासी की सीमा बढ़ाकर फिर से 4,500 रुपये कर दिया गया।

इसे भी पढ़ेंः कई एटीएम पर अभी भी टंगा 'नो कैश' का बोर्ड, लोगों को हो रही है परेशानी

चर्चा इस बात को लेकर भी है कि सरकार नगदी लेन-देन को कम कर डिजिटल ट्रांजैक्शन्स का चलन बढ़ाने के लिए एटीएम से निकालने की मासिक मुफ्त सीमा को घटाकर 3 बार करने पर विचार कर रही है। इस बात का ऐलान बजट में हो सकता है।