logo-image

विधानसभा चुनाव 2017: पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों के लिए आज होगा मतदान, धुरंधरों की साख दांव पर

पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। पंजाव में विधानसभा के 117 सीटें और गोवा की 40 सीटों पर मतदान होगा।

Updated on: 04 Feb 2017, 06:56 AM

नई दिल्ली:

पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। पंजाव में विधानसभा के 117 सीटें और गोवा की 40 सीटों पर मतदान होगा।

एक तरफ गोवा में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब में अकाली-बीजेपी भी एक बार फिर सरकार बनाना चाहती है। वहीं दोनों राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पिछली बार के नतीजे को बदलने की कोशिश में हैं लगातार जुटी हुई है।

पंजाब में सत्ताधारी अकाली दल के 94 और बीजेपी 23 के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस सभी 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। आप ने पंजाब में 112 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, बीएसपी के भी 111 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

पंजाब में 1.98 करोड़ मतदाता 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला शनिवार शाम तक वोटिंग मशीन में बंद कर देंगे।

इसे भी पढ़ेंः 'आप' के आंतरिक सर्वे में पार्टी को 24 सीट मिलने का अनुमान

गोवा में होने वाले विधानसभा की कुल 40 सीटों के लिए 251 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा को पिछली बार यहां 21 सीटें मिली थीं। राज्य में करीब 11 लाख मतदाता 250 उम्मीदारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः संगरूर में बोले राहुल, पंजाब को बर्बाद करने वालों की मदद कर रहे हैं केजरीवाल

इसे भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दिया था पैसे लेने का बयान