logo-image

राष्ट्रपति चुनाव 2017: रामनाथ कोविंद के जीतने पर मोदी, अमित शाह ने दी बधाई

रामनाथ कोविंद को 65.65% वोट मिले, वहीं, मीरा कुमार को 35.34% वोट मिले।

Updated on: 20 Jul 2017, 09:24 PM

नई दिल्ली:

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार और बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद गुरुवार को भारत के 14 वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को हराया।

रामनाथ कोविंद को 702644 वोट वैल्यू मिले हैं। मीरा कुमार के नाम 367314 वोट वैल्यू हैं। रामनाथ कोविंद को 65.65% वोट मिले, वहीं, मीरा कुमार को 35.34% वोट मिले।

संसद की बात करें तो रामनाथ कोविंद को कुल 522 सांसदों का वोट मिला, वहीं मीरा कुमार को 225 सांसदों का वोट मिला है। 8 राउंड की हुई वोटों की गिनती में कोविंद हमेशा मीरा कुमार से आगे ही रहे।

जीत के बाद रामनाथ कोविंद ने यूपीए प्रतिद्वंद्ववी मीरा कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा, 'ये जनादेश हर ऐसे व्यक्ति के लिए एक संदेश है जो ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करता है।'

कोविंद या मीरा, राष्ट्रपति बनेंगे तो मिलेंगे महामहिम के यह अधिकार

वहीं यूपीए राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने रामनाथ कोविंद को चुनाव जीतने पर बधाई दी। मीरा कुमार ने कहा, 'कोविंदजी को मेरी शुभकामनाएं। धर्मनिरपेक्षता और दबे-कुचले लोगों के लिए और विचारधार की ये मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। '

पीएम मोदी ने ट्विट कर रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुने पर बधाई दी है। पीएम ने लिखा, 'श्री राम नाथ कोविंद को देश के 14 वें राष्ट्रपति चुने जाने पर ढ़ेर सारी बधाईयां। हम उनके कार्यकाल के फलदायी और प्रेरणादायी होने की उम्मीद करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'सांसदों व कई राज्यों द्वारा कोविंद जी को मिले व्यापक समर्थन से खुश हूं। मैं निर्वाचक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।'

मोदी ने यह भी कहा, 'मैं मीरा कुमार जी को उनके अभियान के लिए धन्यवाद देता हूं, जो लोकतांत्रिक भावना पर आधारित रही। हमें अपने मूल्यों पर गर्व है।'

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रम नाथ कोविंद को बधाई देते हुए कहा, 'मैं कोविंद जी को भारत के 14 वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देता हूं। आपको मेरी तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।'

वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, 'रामनाथ कोविंद जी को 2017 के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर ढ़ेर सारी बधाई।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राम नाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर ढ़ेर सारी बधाईयां दी है।

रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा है, 'रामनाथ कोविंद जी आपको बधाई, जो हमारे अगले राष्ट्रपति होंगे।'

कोविंद की जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपति बनने पर कोविंद जी को बधाई देता हूं। ये उत्तर प्रदेश के लिये गर्व की बात है। उनेक नेतृत्व में देश का सम्मान निश्चित तौर पर बढ़ेगा।'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन कर रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी। देश के 14 वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए 17 जुलाई को वोट डाले गये थे और करीब-करीब 100 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,120 विधायकों को मत डालने का अधिकार था और निर्वाचक मंडल के कुल मतों की कीमत 10,98,903 है।

राष्ट्रपति चुनाव 2017: इन फैसलों की वजह से प्रणब मुखर्जी किए जाएंगे याद