News Nation Logo

World Cup 2019: वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच

When we talk about the ICC World Cup 2019, we talk about batsmen, the bowlers and the craziest of the fans. We never, though, discuss the fielding to its length and breadth. There is this oldest cliche, ‘catches win matches’, that is commonly used in the cricketing world. There have been few incidents where most important catches have been dropped, some even resulting to be the costliest.

News Nation Bureau | Updated : 18 May 2019, 07:44:24 PM
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

1
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम सबसे ऊपर है। पोंटिंग ने 46 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 28 कैच पकड़े है।
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

2
श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने वर्ल्ड कप में 38 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 18 कैच पकड़े है। वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
क्रिस केर्न्स (न्यूज़ीलैंड)

क्रिस केर्न्स (न्यूज़ीलैंड)

3
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर क्रिस कैर्न्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 28 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 16 कैच पकड़े है।
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)

इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)

4
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने वर्ल्ड कप में कुल 35 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 16 कैच पकड़ने का कारनामा किया है। वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं.
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

5
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 34 मैच खेलते हुए 16 कैच पकड़ने का कारनामा किया है. वह इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर काबिज हैं.