News Nation Logo

Xiaomi के इन 'स्मार्टफोन्स' मॅाडल ने मचाया धमाल, देखें तस्वीरें

xiomi red mi sells over 25 million smart phones in india in 3 years

News Nation Bureau | Updated : 03 September 2017, 09:25:20 AM
Xiaomi मोबाइल

Xiaomi मोबाइल

1
चीन की कम्पनी शाओमी ने पिछले तीन सालों में 25 मिलियन यानि कि 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बेच कर नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। कम्पनी के वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
Mi3

Mi3

2
शाओमी ने भारत में अपना पहला मोबाइल Mi3 जुलाई 2014 में लांच किया कर मोबाइल के बाजार में खुद को स्थापित किया था। शाओमी कम्पनी का कहना है कि उन्होंने पिछले तीन सालों में हर रोज 22, 000 Mi मोबाइल हैंडसेट बेचे थे।
Xiaomi Redmi 4A

Xiaomi Redmi 4A

3
भारत में Xiaomi Redmi 4A की खासम-खास मांग रही है क्योंकि पहली सेल में ही मात्र 4 मिनट में इसके ढाई लाख से ज़्यादा फोन बिके थे। शुरुआत में कंपनी ने सिर्फ ऑनलाइन सेल पर ध्यान दिया था लेकिन धीरे-धीरे कम्पनी ने अपने मोबाइल ऑफलाइन मार्केट में भी उतारने शुरू कर दिए है। शाओमी ने ऑफलाइन सेगमेंट के विस्तार के चलते तिमाही दर तिमाही 25 फीसद की बढ़ोतरी की है।
Mi 5X

Mi 5X

4
शाओमी ( Xiaomi Redmi) 5 सितंबर को अपना नया मी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन ड्यूल रियर कैमरा से लैस हो सकता है, खबरों की मानें तो यह फोन Mi 5X हो सकता है।