News Nation Logo

World Emoji Day 2018: सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाली इन इमोजी का मतलब जानते है आप

World Emoji Day 2018: Here are the REAL meaning of emojis we frequently use on Instagram, WhatsApp

News Nation Bureau | Updated : 17 July 2018, 03:48:41 PM
इमोजी

इमोजी

1
इमोजी हमारे आजकल के जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है। व्हाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम तक, फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह हम इसका इस्तेमाल करते है। पर कई बार हमें इमोजी के सही मतलब नहीं पाता होते। आज वर्ल्ड इमोजी डे पर हम आपको कुछ इमोजी के सही मतलब बता रहे है। जो आपको आगे इस्तेमाल के दौरान गलतियों से बचायेगा।
'वूमेन विद बनी इयर्स' इमोजी

'वूमेन विद बनी इयर्स' इमोजी

2
'वूमेन विद बनी इयर्स' इमोजी: खगरोश जैसे कान वाली इन लड़कियों को देखकर आपको क्या ख्याल आता है? सोचो सोचो। बनी ईयर्स वाली इस इमोजी का इस्तेमाल अक्सर लड़किया एक्साइटमेंट में करती है। पर जापानी संस्कृति के मुताबिक इस इमोजी का प्रयोग सेक्स अपील के लिए किया जाता है। जिसे कॉस्प्ले में इस्तेमाल करते है।
'फेस विद स्टीम फ्रॉम नोज' इमोजी

'फेस विद स्टीम फ्रॉम नोज' इमोजी

3
'फेस विद स्टीम फ्रॉम नोज' इमोजी: ये जैसा दिखता है वैसा ही होता है। जी हां, आपने इस इमोजी का जो मतलब सोचा है, वह सही है। 'फेस विद स्टीम फ्रॉम नोज' इमोजी का इस्तेमाल गुस्से, फ्रस्टेशन आदि को दर्शाने के लिए करते है।
'पूप' इमोजी

'पूप' इमोजी

4
'पूप' इमोजी: इस इमोजी का ज्यादातर प्रयोग हम अपने दोस्तों के साथ मजाक करने के दौरान करते है। लेकिन इसका सही मतलब जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां, इस 'पूप' इमोजी को 'गुड लक' के लिए इस्तोमाल किया जाता है। जापानी संस्कृति में इसका मतलब गुड लक' होता है।
'टी रेक्स' डायनासोर इमोजी

'टी रेक्स' डायनासोर इमोजी

5
'टी रेक्स' डायनासोर इमोजी का इस्तेमाल अपने दोस्तों को ये याद दिलाने के लिए भेज सके है कि वह आपके साथ पंगे ना ले।
'आई लव यू' इमोजी

'आई लव यू' इमोजी

6
'आई लव यू' इमोजी: बताओ बताओ, इसको विक्टरी के साइन की तरह यूज करते है ना आप। मालूम था। दरअसल यह आई लव यू का सिंबल होता है। यह आपको अपना दिल निकालने कर रखने और आठ लेटर को लिखने के दर्द से बचा भी लेता है। बस एक सीधा पर क्यूट सा इमोजी इशारो इशारों में आपकी बात आपके पार्टनर के दिल तक पहुंचा देता है।