News Nation Logo

विंबलडन-2017 के फाइनल में रोजर फेडरर, जीते तो ये पांच रिकॉर्ड्स कर लेंगे अपने नाम

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर विंबलडन 2017 के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में फेडरर ने थॉमस बर्डिख को 7-6 (4), 7-6 (4), 6-4 से हराया। आईए हम आपको बताते हैं फेडरर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और रिकॉ्ड्स

News Nation Bureau | Updated : 15 July 2017, 11:31:20 AM
विंबलडन 2017 के फाइनल में रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

विंबलडन 2017 के फाइनल में रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

1
टेनिस के मॉर्डन एरा में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने खेल से फैंस का दिल जीता है। फिर वह चाहे पीट सम्प्रास हो, बोरिस बेकर, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल या फिर स्टीफान एडबर्ग। लेकिन इन सबमें एक और नाम भी है जिसने न केवल फैंस के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया बल्कि जब भी उसके बारे में यह कहा गया कि अब उसका दौर खत्म है, उसने अपने खेल से सभी आलोचकों को गलत साबित किया।
सेमीफाइनल में रोजर फेडरर ने बर्डिख को दी मात (फाइल फोटो)

सेमीफाइनल में रोजर फेडरर ने बर्डिख को दी मात (फाइल फोटो)

2
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर विंबलडन 2017 के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में फेडरर ने थॉमस बर्डिख को 7-6 (4), 7-6 (4), 6-4 से हराया। आईए हम आपको बताते हैं फेडरर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और रिकॉ्ड्स
रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

3
रोजर फेडरर 11वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं। यही नहीं 35 साल के फेडरर ऑस्ट्रेलिया के केन रोसवेल के बाद विंबलडन 2017 के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। रोसवेल 39 साल की उम्र में 1974 में विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे। तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
रोजर फेडरर अपने 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश में (फाइल फोटो)

रोजर फेडरर अपने 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश में (फाइल फोटो)

4
फेडरर 8वीं बार विंबलडन खिताब जीतने के मुहाने पर हैं। साथ ही यह उनका 29वां ग्रैंडस्लैम फाइनल भी होगा। अगर फेडरर फाइनल जीतते हैं तो यह उनका 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा।
रोजर फेडरर मॉर्डन एरा के बेहतरीन खिलाड़ी (फाइल फोटो)

रोजर फेडरर मॉर्डन एरा के बेहतरीन खिलाड़ी (फाइल फोटो)

5
फेडरर अगर फाइनल में जीत हासिल करते हैं तो मॉर्डन एरा में विंबलडन खिताब अपने नाम करने वाले वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे। फेडरर अभी 35 साल के हैं। इससे पहले 1975 में अमेरिका के अर्थर अशे ने 32 साल की उम्र में विंबलडन जीता था।
विंबलडन के सात खिताब जीत चुके हैं फेडरर (फाइल फोटो)

विंबलडन के सात खिताब जीत चुके हैं फेडरर (फाइल फोटो)

6
विंबलडन-2017 में जीत के बाद फेडरर एक और दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल, फेडरर ने 7 विंबलडन खिताब जीते हैं। अमेरिका के पीट सम्प्रास के नाम भी इतने ही विंबलडन खिताब है। इसका मतलब हुआ कि अगर फेडरर ने बाजी मारी तो सबसे ज्यादा बार विंबलडन जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
नडाल के बाद एक और फेडरर का नाम (फाइल फोटो)

नडाल के बाद एक और फेडरर का नाम (फाइल फोटो)

7
रोजर फेडरर विंबलडन-2017 जीतते हैं तो वह एक ही ग्रैंड स्लैम 8 बार जीतने वाले दूसरे टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। फेडरर के अलावा केवल स्पेन के राफेल नडाल ने 10 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। फेडरर पहले ही विंबलडन में सबसे ज्यादा बार मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।