News Nation Logo

एथलेटिक्स की दुनिया में उसेन बोल्ट क्यों हैं खास...तस्वीरों के जरिए जानिए

Usain Bolt disappointed to fence in asian athletics championship know all about records through pics

News Nation Bureau | Updated : 13 August 2017, 10:08:49 AM
उसेन बोल्ट

उसेन बोल्ट

1
किसने सोचा था, दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान उसेन बोल्ट की ट्रैक से ऐसी विदाई होगी। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उसेन बोल्ट अपने करियर की ट्रैक से सुनहरी विदाई नहीं ले पाए। बोल्ट आखिरी रेस 4 गुणा 100 मीटर के लिए ट्रैक पर उतरे लेकिन लेकिन अंतिम लैप में बोल्ट कुछ दूर दौड़ने के बाद चोटिल हो गए और मैदान पर गिर गए। इसके साथ ही वह अपनी दौड़ पूरी नहीं कर पाए। आइए जानते हैं बोल्ट क्यों हैं खास...
ट्रैक पर दौड़ते बोल्ट

ट्रैक पर दौड़ते बोल्ट

2
उसेन बोल्ट का जन्म जमैका में एक छोटे शहर ट्रेलानी के शेरवुड कंटेंट में 21 अगस्त 1986 को हुआ था। जमैका के स्टार धावक उसेन बोल्ट के नाम 100 मीटर का विश्व रिकार्ड है। बोल्ट ने 9.58 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी की थी। इसके अलावा 200 मीटर में 19.19 सेकेंड के साथ वह विश्व रिकार्ड अपने नाम रखे हुए हैं। इसके अलावा बोल्ट के नाम चार गुणा 100 मीटर का भी विश्व रिकार्ड है।
100 मीटर रेस में हारे उसेन बोल्ट

100 मीटर रेस में हारे उसेन बोल्ट

3
लाइटनिंग बोल्ट के नाम से मशहूर दुनिया का सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट अपने आखिरी 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे। बोल्ट के गोल्डन विदाई का सपना अमेरिका के जस्टिन गैटलिंग ने मात्र 9.92 सैकेंड में रेस पूरी कर तोड़ दिया।
विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले व्यक्ति

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले व्यक्ति

4
1984 में कार्ल लुईस के बाद बोल्ट ने 2008 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में एकल ओलंपिक की तीनों दौड़ 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर में जीतने वाले और तीनों दौड़ों में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले व्यक्ति बन गये।
2009 विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर का खिताब जीता

2009 विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर का खिताब जीता

5
बोल्ट ने बर्लिन में 2009 विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर का खिताब जीता। बोल्ट ने महज 9.58 सेकेंड मे यह रेस पूरा किया। यह उनका विश्व रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। इसी विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर के रेस को 19.19 सेकंड में जीता। इसके बाद बोल्ट ने 2011, 2013, 2015 में 100, 200 और 4 गुना 100 मीटर रिले खिताब जीते।
'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया

'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया

6
आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता रहे और 11 बार के वर्ल्‍ड गोल्ड चैंपियन रहे। उसेन बोल्ट ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लेब्रोन जेम्स जैसे दिग्गजों को पछाड़कर लारेस विश्व पुरस्कार समारोह में चौथी बार 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया। बोल्ट ने चौथी बार यह पुरस्कार जीतकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करी।