News Nation Logo

इन 7 तस्वीरों में देखें रवि शास्त्री से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें

Ravi Shastri was appointed as India coach on Tuesday

News Nation Bureau | Updated : 13 July 2017, 07:41:11 PM
रवि शास्त्री

रवि शास्त्री

1
रवि शास्त्री ने जब टेस्ट करियर की शुरुआत की थी तो वह नंबर 10 पर बल्लेबाज़ी करते थे। अगले दो साल में अपनी बल्लेबाज़ी के बदौलत उन्हें सलामी बल्लेबाज़ी करने का अवसर मिला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रवि शास्त्री

रवि शास्त्री

2
दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम जैसे इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शास्त्री का बल्लेबाज़ी औसत 39.69 का रहा। इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी लगाया।
रवि शास्त्री

रवि शास्त्री

3
रवि शास्त्री के परिवार में एक और खिलाड़ी है। उनकी कजन मृदुला शास्त्री ने एक तैराक और वॉटर पोलो खिलाड़ी के रूप में भारतीय महिला टीम की अगुवाई की है।
रवि शास्त्री

रवि शास्त्री

4
रवि शास्त्री ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाया है। उन्होंने बड़ोदरा के खिलाफ 1985 में यह रिकॉर्ड रणजी ट्रॉफी मैच में बनाया था। इस मैच में शास्त्री ने तीलक राज की गेंद पर 6 लगातार छक्के जड़ा था। वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने थे।
रवि शास्त्री

रवि शास्त्री

5
रवि शास्त्री को यूनिसेफ के लिए नेशनल गुडविल एंबेसडर बनाया गया। शास्त्री के अलावा सचिन को यह सम्मान मिला है।
रवि शास्त्री

रवि शास्त्री

6
अपने युवा अवस्था में शास्त्री की फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत थी। उनका नाम उस वक्त की मशहुर अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ भी जुड़ा था।
रवि शास्त्री

रवि शास्त्री

7
1990 में शास्त्री ने रितू सिंह से शादी की। उनकी एक बेटी है जिसका नाम अलेका है। अलेका का जन्म जब हुआ तब शास्त्री 46 साल के थे।