News Nation Logo

टीम इंडिया ने ऐसे मनाई क्रिसमस, देखें सैंटा बने खिलाड़ियों की PHOTOS

Merry Christmas India beat Sri Lanka in 3rd T 20 Santa MS Dhoni

News Nation Bureau | Updated : 25 December 2017, 06:56:57 AM
सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

1
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर क्रिसमस के जश्न का मजा दोगुना कर दिया। इस जीत के बाद क्रिसमस से एक दिन पहले रविवार को ही भारतीय टीम ने सांता क्लॉज की टोपी पहनकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाया और टोपी पहन कर ट्रॉफी ली। मैदान पर सभी क्रिकेटर सांता की टोपी पहने दिखाई दे रहे थे।
सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

2
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर सीमित कर दिया था। भारत ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

3
भारत के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। श्रेयर अय्यर ने 30 रनों का योगदान दिया। रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए। इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराया।
सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

4
मेहमान टीम की तरफ से असेला गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। सदिरा समाराविक्रमा (21) ने उनका साथ दिया, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 38 रन ही जोड़ सकी। अंत में दासुन शनाका ने नाबाद रहते हुए 20 रन बनाए।
सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

सैंटा बने खिलाड़ी (फोटो-IANS)

5
भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।