News Nation Logo

Photo Gallery: टीम इंडिया का पहला डे-नाइट टेस्ट सिर्फ ऐतिहासिक ही नहीं यादगार भी होगा, देखें शहर का Pink Flavour

ind vs ban kolkata test eden gardens the city is ready for the historic day night test city of joy converts into pink city

News Nation Bureau | Updated : 22 November 2019, 10:51:18 AM
ईडन गार्डन स्टेडियम

ईडन गार्डन स्टेडियम

1

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम गुलाबी रंग में तब्दील हो गया.

टाटा सेंटर, कोलकाता

टाटा सेंटर, कोलकाता

2

कोलकाता टेस्ट को देखते हुए टाटा सेंटर का रंग भी गुलाबी कर दिया गया है. इसके साथ ही इमारत पर 3D मैपिंग के जरिए टीम इंडिया के यादगार पलों को भी दर्शा रहा है.

Kolkata Time Zone Clock Tower

Kolkata Time Zone Clock Tower

3

कोलकाता शहर के क्लॉक टावर को भी गुलाबी रंग की रोशनी से रंग दिया गया है.

द 42 टावर

द 42 टावर

4

कोलकाता में स्थित टाटा सेंटर के बगल में मौजूद The 42 टावर का रंग भी बदलकर गुलाबी कर दिया गया है.

पिंक बॉल मिठाई

पिंक बॉल मिठाई

5

टीम इंडिया के पहले पिंक बॉल क्रिकेट मैच को देखते हुए बंगाल की परंपरागत मिठाई संदेश भी गुलाबी रंग की बॉल की तरह ही नजर आ रही है.

गुलाबी अखबार

गुलाबी अखबार

6

कोलकाता टेस्ट को देखते हुए प्रमुख बंगाली अखबार प्रतिदिन का फ्रंट पेज भी गुलाबी रंग का हो गया है.

अपोलो अस्पताल

अपोलो अस्पताल

7

कोलकाता के अपोलो अस्पताल का रंग भी गुलाबी कर दिया गया है.

गुलाबी संदेश

गुलाबी संदेश

8

कोलकाता टेस्ट को देखते हुए शहर में गुलाबी मिठाइयों का ट्रेंड काफी हाई हो गया है. दुकानों में मौजूद गुलाबी मिठाइयां जमकर बिक रही हैं.