News Nation Logo

एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की झोली में गोल्ड मेडल की बहार

In pics | Asian Athletic Championships: India bag Numero Uno position with dozen gold medals

News Nation Bureau | Updated : 09 July 2017, 11:59:35 PM
एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

1
भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आखिरी दिन रविवार को पांच स्वर्ण पदक हासिल किए और शीर्ष पर रहते हुए टूर्नामेंट का समापन किया। भारत ने कुल 12 स्वर्ण पदक हासिल किए। भारत ने टूर्नामेंट में कुल 12 स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और 12 कांस्य पदक हासिल किए।
मोहम्म्मद अनस

मोहम्म्मद अनस

2
भारत के मोहम्म्मद अनस ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
निर्मला शेरॉन

निर्मला शेरॉन

3
वहीं महिला 400 मीटर की रेस में निर्मला शेरॉन ने गोल्ड मेडल जीता
अजय कुमार

अजय कुमार

4
पुरुषों की 1500 मीटर की रेस में अजय कुमार ने गोल्ड मेडल जीता।
पीयू चित्रा

पीयू चित्रा

5
महिलाओं की 1500 मीटर की रेस में केरल के मुंदुर गांव की पीयू चित्रा ने भरी बारिश में दौड़ कर गोल्ड मेडल जीता।
गोविंदन लक्ष्मणन

गोविंदन लक्ष्मणन

6
गोविंदन लक्ष्मणन ने पुरुषों की 10,000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता।
सुधा सिंह

सुधा सिंह

7
महिलाओं की 3000 मीटर की रेस में सुधा सिंह ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
मनप्रीत कौर

मनप्रीत कौर

8
पांच साल के बच्चे की मां मनप्रीत कौर ने महिला शॉट-पुट में गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रौशन किया।
नीरज अरोड़ा

नीरज अरोड़ा

9
पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज अरोड़ा ने 85.23 मीटर दूरी हासिल करते हुए टूर्नामेंट में नया कीर्तिमान रचा।