News Nation Logo

तस्वीर के जरिए जानिए रोजर फेडरर से पीट सैम्प्रास तक विबंलडन कप जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में

from roger federer to pete sampras wimbledons greatest mens formal singles champions

News Nation Bureau | Updated : 17 July 2017, 08:50:29 AM
विबंलडन कप 2017

विबंलडन कप 2017

1
विंबलडन दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है और इसे सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है। 1877 के बाद से यह प्रतियोगिता विम्बलडन के लंदन उपनगर में ऑल इंग्लैण्ड क्लब में आयोजित की जाती रही है। यह चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है और यह एकमात्र प्रतियोगिता है, जिसे आज भी खेल की मूल सतह, ग्रास कोर्ट पर खेला जाता है। आइए जानते हैं पांच खिलाड़ियों के बारे में जो सिंगल्स विबंलडन खिताब में चैम्पियन रहे हैं-
रोजर फेडरर

रोजर फेडरर

2
स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन चिलिच को विंबलडन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में सीधे सेटों में हराकर आठवीं बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है। फेडरर ने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। फेडरर ने इससे पहले 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012 में विंबलडन का खिताब जीता था। उन्होंने 2004, 2006, 2007, 2010 और 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2009 में फ्रेंच ओपन और 2004, 2005, 2006, 2007, 2008 में यूएस ओपन का ख़िताब जीता था।
पीट सैम्प्रास

पीट सैम्प्रास

3
पीट सैम्प्रास अपनी शानदार सर्विस के लिए पूर टेनिस जगत में विख्यात रहे हैं। वे पूरे 286 हफ़्तों के लिए विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रहे। अमेरिका के 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता पीट सैम्प्रास ने अंतिम बार 2000 में विबंलडन कप जीता था। सैम्प्रास ने इससे पहले 1993, 1994, 1995, 1997, 1998, 1999, 2000 में विबंलडन का खिताब जीता था। उन्होंने 1994 और 1997 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1996 में फ्रेंच ओपन और 1990, 1993, 1995, 1996, 2002 में यूएस ओपन का खिताब जीता था।
ब्योर्न बोर्ग

ब्योर्न बोर्ग

4
स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग अपने शक्तिशाली ग्राउंडस्ट्रोक्स और अपरंपरागत बैकहैंड के लिए मशहूर थे। बोर्ग ने कुल 64 कैरियर खिताब जीते जिनमे ग्यारह ग्रैंड स्लैम खिताब और दो विश्व टूर फाइनल्स शामिल रहे। अपने ग्यारह ग्रैंड स्लैम खिताबों में छह फ्रेंच ओपन खिताब और पांच विम्बलडन खिताब भी शामिल है। उन्होंने 1976, 1977, 1978, 1979, 1980 में विबंलडन खिताब जीता था।
जिमी कॉनर्स

जिमी कॉनर्स

5
अमरीका के जिमी कॉनर्स ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में की थी। 1996 में पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने से पहले उन्होंने 16 एटीपी ख़िताब अपनी झोली में डाल लिए थे। उन्होंने विबंलडन खिताब 1985, 1986 और 1989 में तीन बार जीत चुके हैं।
बोरिस बेकर

बोरिस बेकर

6
जर्मनी के बोरिस बेकर 1990 के दशक के एक प्रमुख टेनिस खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने करिअर में कुल 49 प्रतियोगिताओं का फाइनल जीता। बेकर ने अपना पहला विबंलडन ख़िताब 1985 में 17 वर्ष की उम्र में जीता और इस तरह ये ख़िताब जीतने वाले वे सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने 1985, 1986, और 1989 में तीन बार विबंलडन खिताब जीता था।