News Nation Logo

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: Ind Vs Bangladesh मैच में तमीम इकबाल ने खेली 70 रनों की पारी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से तमीत इकबाल ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली। तमीम इकबाल ने मुश्फीकुर रहीम (61) के साथ खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़े।

News Nation Bureau | Updated : 15 June 2017, 03:33:30 PM
तमीम इकबाल (फोटो- IANS)

तमीम इकबाल (फोटो- IANS)

1
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से तमीत इकबाल ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली। तमीम इकबाल ने मुश्फीकुर रहीम (61) के साथ खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़े।
चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में तमीम इकबाल (फोटो- IANS)

चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में तमीम इकबाल (फोटो- IANS)

2
तमीम इकबाल की बल्लेबाजी के दौरान ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए बांग्लादेश को काबू करना खासा मुश्किल है।
..जब बोल्ड हुए तमीम इकबाल (फोटो- IANS)

..जब बोल्ड हुए तमीम इकबाल (फोटो- IANS)

3
बेहद खतरनाक नजर आ रहे तमीम को आखिरकार पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव ने बोल्ड किया। राउंड द विकेट बॉक्स के काफी बाहर से गेंदबाजी की रणनीति अपनाई जो सफल रही और तमीम के डंडे उखाड़ भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
निराश तमीम इकबाल (फोटो- IANS)

निराश तमीम इकबाल (फोटो- IANS)

4
तमीम का जाना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी सफलता थी। दरसअल, इकबाल और रहीम ने शतकीय साझेदारी तब की जब टीम को रनों की सख्त जरूरत थी। तमीम ने 82 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जमाया। हालांकि उनके साथ बांग्लादेश केलिए ओपनिंग करने आए सौम्य सरकार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
कोहली ने कुछ ऐसे मनाई तमीम के आउट होने की खुशी (फोटो- IANS)

कोहली ने कुछ ऐसे मनाई तमीम के आउट होने की खुशी (फोटो- IANS)

5
तमीम के पवेलियन वापस जाने की खुशी विराट कोहली के चेहरे पर भी देखी जा सकती थी। तमीम को आउट करने वाले जाधव ने ही रहीम को भी शॉर्ट मिडविकेट पर कोहली के हाथों कैच कराया।