News Nation Logo

Kumbh Mela 2019: घर बैठे देखिए कुंभ मेले के पहले दिन की हलचल, तस्वीरों को देख आप भी बोल उठेंगे 'जय बम भोले'

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कुंभ 2019 का शानदार आगाज हुआ. पहले शाही स्नान के साथ..बम भोले के नारे लगाते दिखे लोग.

News Nation Bureau | Updated : 16 January 2019, 09:43:42 AM
रात के समय कुछ ऐसा नजर आ रहा है तीर्थराज प्रयाग

रात के समय कुछ ऐसा नजर आ रहा है तीर्थराज प्रयाग

1
रात के अंधेरे में रोशनी से जगमगाते कुंभ नगरी के इस दृश्य को जिसने देखा वो एक-टक देखता ही रह गया.
सुबह -सुबह मेले में जगमगाती लाइटे

सुबह -सुबह मेले में जगमगाती लाइटे

2
ब्रह्म मुहूर्त में यानी सूरज उगने से पहले ही प्रयागराज कुंभ मेले के पहले दिन ही श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई.
इस बीच अपने शस्त्रों के साथ संगम पर पहुंचे साधु -संत

इस बीच अपने शस्त्रों के साथ संगम पर पहुंचे साधु -संत

3
अस्त्र-शस्त्र, हर्षौल्लास और 'हर हर महादेव' के नारों के साथ शाही स्नान के लिए निकले साधु-संत.
हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बरसात

हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बरसात

4
भारी जन सेलाव साधु संतों के हर्षौल्लास और 'हर हर महादेव' के नारे के बीच पहले दिन पधारे सभी श्रृद्धालुओं को विशेष हेलीकॉप्टर से फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया.
कुंभ मेले में पहुंचे विदेशी संत भी

कुंभ मेले में पहुंचे विदेशी संत भी

5
कुभ मेले के पहले दिन स्नान के लिए विदेशी संत भी देखे गए.
हेलीकॉप्टर से मेले परिसर पर नजर रखचा स्नाइपर

हेलीकॉप्टर से मेले परिसर पर नजर रखचा स्नाइपर

6
इस बीच किया गया सुरक्षा का विशेष इंतजाम. हेलीकॉप्टर से नजर रखते दिखे स्नाइपर.
हेलीकॉप्टर में वॉकी टॉकी पर बात करता कमांडो

हेलीकॉप्टर में वॉकी टॉकी पर बात करता कमांडो

7
बता दें यूपी सरकार ने कुंभ महोत्सव के चलते किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
जल मार्ग पर हाई स्पीड वोट से गस्त करते कमांडोज

जल मार्ग पर हाई स्पीड वोट से गस्त करते कमांडोज

8
कुंभ मेले मे न सिर्फ आकाश में बल्कि जल में भी दिखी कमांडोज की चौकसी.