News Nation Logo

Dussehra 2019: आज होगी मां दुर्गा की विदाई, इस मौके पर महिलाओं ने सिंदूर से खेली होली

बंगाली समाज में नवरात्रि के नौ दिन पूजा-पाठ के बाद दशमी के दिन सिंदूर खेलने की परंपरा है, इसे सिंदूर खेला के नाम से जाना जाता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं एक-दूसरे के साथ सिंदूर की होली खेलती हैं

News Nation Bureau | Updated : 08 October 2019, 11:52:42 AM
दशहरा 2019 (फोटो-ANI)

दशहरा 2019 (फोटो-ANI)

1

आज पूरे देश में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व को विजयादशमी भी कहते हैं. इसी के साथ आज दूर्गा मां की विदाई भी की जाएगी. लेकिन इससे पहले सभी भक्त दुर्गा पंडालों में रखी गई मूर्ति के सामने धुनुची नृत्य किया और महिला ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला की रस्म भी निभाई.

सिंदूर खेला (फोटो-ANI)

सिंदूर खेला (फोटो-ANI)

2

बंगाली समाज में नवरात्रि के नौ दिन पूजा-पाठ के बाद दशमी के दिन सिंदूर खेलने की परंपरा है, इसे सिंदूर खेला के नाम से जाना जाता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं एक-दूसरे के साथ सिंदूर की होली खेलती हैं.

सिंदूर खेला (फोटो-ANI)

सिंदूर खेला (फोटो-ANI)

3

ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा 10 दिन के लिए अपने मायके आती हैं इसलिए जगह-जगह उनके पंडाल सजते हैं. इन नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा और अराधना की जाती है और दशमी पर सिंदूर की होली खेलकर मां दुर्गा को विदा किया जाता है.

सिंदूर खेला खेलती महिलाएं (फोटो-ANI)

सिंदूर खेला खेलती महिलाएं (फोटो-ANI)

4

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में विजयदशमी के मौके पर दुर्गा पंडालों में महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म निभाई.

सिंदूर खेला (फोटो-ANI)

सिंदूर खेला (फोटो-ANI)

5

वहीं दिल्ली में भी दुर्गा पूजा का रंग खूब देखने को मिला. यहां के चितरंजन पार्क (CR Park) में स्थित पंडाल में विजय दशमी पर महिलाओं ने 'सिंदूर खेला' खेला.