News Nation Logo

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हासिल किए हैं कई नए मुकाम, जानिए उनका सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने दूसरी पारी में इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. निर्मला सीतारमण भी उनमें से एक हैं.

News Nation Bureau | Updated : 04 July 2019, 05:46:49 PM
(फाइल फोटो)

(फाइल फोटो)

1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने दूसरी पारी में इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी उनमें से एक हैं.
(फाइल फोटो)

(फाइल फोटो)

2
इस बार निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है जिसके बाद वो पहली फुल टाइम महिला वित्त मंत्री बन गई हैं.
(फाइल फोटो)

(फाइल फोटो)

3
इससे पहले के कार्यकाल में वो रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. तब उन्होंने फुल टाइम पहली महिला रक्षा मंत्री होने का रिकॉर्ड दर्ज किया था.
(फाइल फोटो)

(फाइल फोटो)

4
हालांकि उनसे पहले इंदिरा गांधी ने देश के रक्षा की कमान संभाली थी. लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए अतिरिक्त प्रभार संभाला था.
(फाइल फोटो)

(फाइल फोटो)

5
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिता इंडियन रेलवे में कार्यरत थे. जिसके कारण उनका बचपन अलग-अलग शहरों में बीता. निर्मला सीतारमण ने जेएनयू से इकोनॉमिक्स में एमए की डिग्री की प्राप्त की है.
(फाइल फोटो)

(फाइल फोटो)

6
जेएनयू में ही उनकी मुलाकात डॉक्टर पराकाला प्रभाकर से हुई थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली.
(फाइल फोटो)

(फाइल फोटो)

7
BJP में शामिल होने से पहले वह 2003 से 2005 तक नेशनल कमिशन फॉर वुमन की सदस्य रहीं. उन्होंने बीजेपी के प्रवक्ता के रूप में बेहतरीन काम किया.