News Nation Logo

सरदार पटेल- लौह पुरुष की फौलादी बातें, देखें तस्वीरों में

Prime Minister Narendra Modi launched massive celebrations to mark the 142nd birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel on Tuesday, sending the message that 'Rashtriya Ekta Diwas' will be an occasion second only to Gandhi Jayanti.

News Nation Bureau | Updated : 31 October 2017, 02:54:01 PM
सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

1
स्वतंत्रता संग्राम से लेकर मजबूत और एकीकृत भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व सदैव प्रेरणा के रूप में देश के सामने रहेगा। उन्होंने युवावस्था में ही राष्ट्र और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने का निर्णय लिया था। इस ध्येय पथ पर वह नि:स्वार्थ भाव से लगे रहे।
सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

2
जब वह वकील के दायित्व का निर्वाह कर रहे थे, तब उसमें भी मिसाल कायम की। जब वह जज के सामने जिरह कर रहे थे, तभी उन्हें एक टेलीग्राम मिला, जिसे उन्होंने देखा और जेब में रख लिया। उन्होंने पहले अपने वकील धर्म का पालन किया, उसके बाद घर जाने का फैसला लिया। तार में उनकी पत्नी के निधन की सूचना थी।
सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

3
देश को आजाद करने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के साथ ही कांग्रेस में एक बड़ा बदलाव आया था। इसकी गतिविधियों का विस्तार सुदूर गांव तक हुआ था।
सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

4
देश के सामने आजाद होने के तत्काल बाद इतनी रियासतों को एक रखने की चुनौती सामने थी। सरदार पटेल ने बड़ी कुशलता से एकीकरण का कार्य संपन्न कराया। इसमें भी उनका लौहपुरुष व्यक्तित्व दिखाई देता है।
सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

सोर्स indianhistorypics ट्विटर हैंडल

5
सरदार पटेल भारत की मूल परिस्थिति को गहराई से समझते थे। वह जानते थे कि जब तक अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान महत्वपूर्ण बना रहेगा, तब तक संतुलित विकास होता रहेगा।